धौलपुर में प्री डी.एल.एड. परीक्षा 2025 में फर्जीवाड़े को लेकर दो आरोपियों पर FIR दर्ज की गई है। हरिओम और सोनू कुंतल पर फर्जी आईडी बनाकर परीक्षा देने का आरोप है। दरअसल, 23 हजार रुपए के सौदे में केवल 375 अंक मिलने पर विवाद भड़क गया।
आरोप है कि 1 जून 2025 को धौलपुर स्थित पीजी महारानी गर्ल्स कॉलेज परीक्षा केंद्र पर सोनू कुंतल की आईडी पर हरिओम ने अपना फोटो लगाकर परीक्षा दी। इस काम के लिए सोलू कुंतल से 23 हजार रुपए में सौदा तय हुआ था, जिसमें से 500 रुपए पहले लिए गए और शेष रुपए उत्तर कुंजी (Answer Key) दिखाने के बाद देने की बात कही गई। लेकिन परीक्षार्थी को केवल 375 अंक ही मिले और कॉलेज आवंटित नहीं हुआ। इसके बाद शेष राशि देने से इनकार कर दिया गया।
दो के खिलाफ मामला दर्ज
आरोपी हरिओम पुत्र सुरेश चंद नाई,धौलपुर के अतरोली गांव दिहौली थाना निवासी है वहीं सोनू कुंतल धौलपुर का रहने वाला है। पुलिस ने राजस्थान की परीक्षा प्रणाली में छेड़छाड़ करने के मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के खांडा फलसा थाने में दर्ज जीरो FIR को धौलपुर कोतवाली थाने में स्थानांतरित किया गया है।







