राजस्थान में दो चरणों में आधे हिस्से से मानसून की विदाई हो गई है। आज (बुधवार) शाम से प्रदेश के कुछ हिस्सों में मानसून की बारिश का दौर शुरू हो सकता है। एक हल्का सिस्टम प्रदेश में एक्टिव होगा। इस सिस्टम के प्रभाव से 18 सितंबर को 7 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसका असर 19 सितंबर तक रहेगा।
पिछले 24 घंटे के दौरान राजस्थान के अधिकांश शहरों में दिनभर आसमान साफ रहा और धूप रही। दोपहर बाद अजमेर, जयपुर, राजसमंद, भीलवाड़ा, धौलपुर के आसपास आसमान में बादल छाए और कुछ जगहों पर हल्की बारिश हुई। मंगलवार देर शाम धौलपुर के मनिया में 7MM, राजाखेड़ा में 2MM बारिश दर्ज हुई।
तापमान में उतार-चढ़ाव जारी राज्य में मंगलवार दिन और रात के तापमान में उतार-चढ़ाव रहा। सबसे अधिक तापमान श्रीगंगानगर में 37.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। चूरू में अधिकतम तापमान 37, जैसलमेर में 36, बीकानेर में 35.3, फलौदी में 35.8, बाड़मेर में 35.6, चित्तौड़गढ़ में 35, उदयपुर में 32.3, पिलानी में 36.3, सीकर में 34.2, जयपुर में 33.3, अलवर में 36.2, भीलवाड़ा में 32.4, कोटा में 34.8, नागौर में 32.7, हनुमानगढ़ में 34.9, फतेहपुर में 36.1 और दौसा में 34.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।







