best news portal development company in india

मकान-जमीन की लीज राशि पर मिलेगी छूट:सीएम भजनलाल बोले- केंद्र-राज्य सरकार की योजनाओं को रफ्तार मिलेगी, सड़क से लेकर सीवरेज जैसे समस्या का जल्द होगा समाधान

SHARE:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर राजस्थान सरकार ने शहरी सेवा शिविर की शुरुआत की है। जिनमें जन्म, विवाह, जाति प्रमाण पत्र समेत अन्य जरूरी डॉक्यूमेंट्स बनाने के अलावा जमीन, मकान, दुकानों की लीजडीड (पट्टे) और बकाया लीज राशि जमा करवाने पर एनओसी व फ्री-होल्ड पट्टे जारी करने का काम होगा। बुधवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर के मालवीय नगर कम्युनिटी सेंटर में सेवा शिविर अभियान की शुरुआत की।

जयपुर के मालवीय नगर स्थित कम्युनिटी सेंटर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ग्रामीण और शहरी सेवा शिविर की शुरुआत की।
जयपुर के मालवीय नगर स्थित कम्युनिटी सेंटर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ग्रामीण और शहरी सेवा शिविर की शुरुआत की।

अब आम जनता के काम जल्द होंगे पूरे- मुख्यमंत्री

इस दौरान आम जनता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के मौके पर हमने आम जनता को राहत देने के लिए इस शिविर की शुरुआत की है। इन शिविर के माध्यम से आम जनता के काम जल्द से जल्द पूरे होंगे। जिनका वह पिछले लंबे वक्त से इंतजार कर रहे थे। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की जो योजनाएं जरूरतमंद लोगों के लिए शुरू की गई है। अगर कोई व्यक्ति उन योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रह गया है। यह शिविर उन लोगों तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए शुरू किया गया है।

उन्होंने कहा कि अगर आपके इलाके में सड़क से लेकर सीवरेज में किसी तरह की कोई समस्या या खराबी है। तो आप लोग सेवा शिविर में इसकी शिकायत करें, हमारी सरकार जल्द से जल्द आपकी समस्या का समाधान करेगी। मुझे पूरी उम्मीद है कि यह सेवा शिविर पखवाड़ा कामयाब होगा और प्रदेश की जनता के जीवन में खुशहाली लाएगा।

इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आम जनता को पट्टे वितरित कर इन शिवरों में ज्यादा से ज्यादा हिस्सा लेने की अपील की।
इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आम जनता को पट्टे वितरित कर इन शिवरों में ज्यादा से ज्यादा हिस्सा लेने की अपील की।

शहरी सेवा शिविर में होंगे ये काम

  • प्रदेशभर में निकाय क्षेत्र में सफाई व्यवस्था में सुधार के लिए अभियान चलाया जाएग। इसके साथ ही ब्लैक स्पॉट (वह स्थान जहां गंदगी का अंबार लगता हो) को खत्म किया जाएगा।
  • प्रदेशभर में नई स्ट्रीट लाइट लगाने के साथ ही बंद स्ट्रीट लाइट को फिर से शुरू किया जाएगा। आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए अभियान शुरू किया जाएगा।
  • प्रदेशभर में सड़क मरम्मत, पेच वर्क के प्रस्ताव स्वीकृत करने के साथ ही जल्द से जल्द सड़क निर्माण कर मौके पर समाधान किया जाएगा।
  • नमो पार्क को विकसित करना, पार्क, सामुदायिक केंद्र, रैन बसेरे जैसे सार्वजनिक स्थलों के रिनोवेशन के साथ ही बेहतर रख-रखाव की व्यवस्था की जाएगी।
  • पीएम स्वनिधि ऋण वितरण, पीएम सूर्य घर 150 यूनिट निशुल्क बिजली योजना के साथ ही प्रदेश और केंद्र सरकार की योजनाओं के आवेदन प्राप्त कर मौके पर ही स्वीकृति जारी की जाएगी।
  • प्रदेशभर में प्रत्येक निकाय स्तर पर सद्भावना केंद्र स्थापित किए जाएंगे।
  • अभियान के तहत लंबित और मौके पर ही जन्म मृत्यु, विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र जारी किए जाएंगे।
  • फायर एनओसी, ट्रेड लाइसेंस, डेयरी बूथ अनुज्ञा पत्र जारी किए जाएंगे।
  • पार्किंग स्थलों का आइडेंटिफिकेशन कर नए पार्किंग स्थल विकसित किए जाएंगे।
  • शहर के प्रमुख चौराहों और डिवाइडर्स का सौंदर्यीकरण किया जाएगा।
  • मोबाइल टावर और ओ. एफ. एफ. सी. जारी की जाएगी। अभियान के तहत आवेदकों को सीवर कनेक्शन भी दिए जाएंगे।
  • साइनेज लाइसेंस मौके पर जारी किए जाएंगे। शहर चलो अभियान के तहत प्रॉपर्टी आईडी भी बनाई जाएगी।
  • कृषि भूमि के पर बसी आबादियों में लीज होल्ड – फ्री होल्ड पट्टे जारी करना। लीज मुक्ति प्रमाण-पत्र, नामान्तरण और नाम हस्तातंरण।
  • निकायों की योजनाओं में विक्रय आवंटित भूमि – भूखण्ड के लीज होल्ड – फ्री होल्ड पट्टे जारी करना।
  • लीज होल्ड से फ्री होल्ड पट्टे (आवंटन नीति, कच्ची बस्ती, स्टेट ग्रांट के पट्टे, नियम 1974 के नियम 18 से 19 में आवंटित भूमि को छोड़कर)।

इन पर भी छूट

शहरी सेवा शिविर में अगर कोई व्यक्ति अपनी जमीन, मकान की बकाया लीज राशि के साथ वनटाइम (8 साल) या फ्री होल्ड (10 साल) की राशि एकमुश्त जमा करवाता है। उसके बकाया पर लगे ब्याज को 100 फीसदी माफ किया जाएगा। साथ ही लीज के मूल में से भी 60 फीसदी राशि माफ कर दी जाएगी।

अगर कोई भूखंड जो नीलामी या लॉटरी के जरिए स्थानीय निकाय (यूआईटी, विकास प्राधिकरण, हाउसिंग बोर्ड, नगरीय निकाय) ने आवंटित किया। उस भूखंड पर निर्धारित समयावधि में भवन का निर्माण नहीं किया है। उक्त भूखंड मालिक पुनर्ग्रहण शुल्क (कैंसिलेशन से बचाने का चार्ज) 31 दिसंबर तक जमा करवाता है। उसे 31 मार्च 2027 तक निर्माण करने के लिए अतिरिक्त समय मिल जाएगा।

संस्थानिक और वाणिज्यिक उपयोग के भूखंड पर लगने वाले शुल्क में कोई छूट नहीं मिलेगी। एग्रीकल्चर जमीन पर बसी कॉलोनियों जिनके पूर्व में नियमन हो चुका है। उनमें कॉलोनियों में कई भूखंडधारियों ने पट्टे नहीं लिए हैं तो उनको इन शिविर में लगने वाले कैंप में ब्याज पर 100 फीसदी की छूट दी जाएगी। यानी उनको भूखंड का पट्टा मौजूदा दर पर ही दिया जाएगा, उस पर कोई ब्याज राशि नहीं ली जाएगी।

अगर कोई व्यक्ति अपने मकान के निर्माण की अनुमति लेता है तो उसे जी प्लस 1 मंजिल तक मकान निर्माण की स्वीकृति पर भवन मानचित्र शुल्क में 50 प्रतिशत छूट मिलेगी। यानी अब उसे नक्शा स्वीकृति शुल्क केवल 30 रुपए प्रति वर्गमीटर देना होगा।

उपविभाजन व पुनर्गठन शुल्क पर छूट

  • आवासीय मकानों के उपविभाजन और पुनर्गठन पर लगने वाले शुल्क में 75 फीसदी तक छूट दी है। इसके तहत 250 वर्गमीटर तक के भूखंड पर लगने वाले शुल्क 75 रुपए प्रति वर्गमीटर की जगह अब 19 रुपए लगेंगे।
  • इसी तरह 251- 500 वर्गमीटर तक 38 प्रति वर्गमीटर और 501 से 1000 वर्गमीटर तक 57 रुपए प्रति वर्गमीटर का शुल्क लिया जाएगा।

बिना रजिस्ट्री करवाए खरीदे गए भूखंडों के पट्टे देने पर पेनल्टी माफ

ऐसी कॉलोनियां जो कृषि भूमि पर बसी हुई हैं। उनका पहले नियमन कैंप लग चुका है। इन कॉलोनियों में यदि कोई भूखंड बिना रजिस्ट्री करवाए एक बार या उससे अधिक बार बिक चुका है। ऐसे में उस भूखंड को आखिरी बार खरीदने वाले व्यक्ति को उस भूखंड का पट्टा देते समय पेनल्टी 100 फीसदी माफ कर दी जाएगी। हालांकि उस व्यक्ति को निकाय से पट्टा जारी हाेने के बाद उस पट्टे को ​2 फीसदी स्टाम्प ड्यूटी और 0.25 फीसदी रजिस्ट्रेशन शुल्क देकर रजिस्टर्ड करवाना होगा।

जयपुर जेडीए में यहां लगेंगे शिविर

  • जोन 1, 2, 4, 9 और 10 के शिविर 17,18,19 और 20 सितंबर को जयपुर जेडीए मुख्यालय में स्थित नागरिक सेवा केंद्र में लगेंगे।
  • जोन 3, 7, 8, 11, 13 और 14 के शिविर 23, 24, 25 और 26 सितंबर को जयपुर जेडीए मुख्यालय में स्थित नागरिक सेवा केंद्र में लगेंगे।
  • जोन 5, 6 और 12 के शिविर 1, 3, 6 और 7 अक्टूबर को जयपुर जेडीए मुख्यालय में स्थित नागरिक सेवा केंद्र में लगेंगे।
  • पीआरएन (उत्तर) के शिविर 8, 9,10 अक्टूबर को जोन ऑफिस चित्रकूट में लगाए जाएंगे।
  • पीआरएन (दक्षिण) के शिविर 14, 15, 16 और 17 अक्टूबर को जोन ऑफिस पत्रकार कॉलोनी, मानसरोवर में लगाए जाएंगे।

नगर निगम हेरिटेज में यहां लगेंगे शिविर

  • 17 सितंबर को वार्ड 60, 61, 62, 64, 65, 66 का शिविर मंडी खटीकन सामुदायिक केंद्र पर लगाया जाएगा।
  • 18 सितंबर को वार्ड 90 से 95 तक का शिविर अंबेडकर भवन सामुदायिक भवन रोटरी सर्किल घाट की गूणी टनल के पास लगाया जाएगा।

नगर निगम ग्रेटर में यहां लगेंगे शिविर

  • 17 सितम्बर को मालवीय नगर जोन के वार्ड 125 से 132 तक का शिविर हरि मार्ग मालवीय नगर स्थिति जेडीए के सामुदायिक केन्द्र में लगाया जाएगा।
  • 18 सितम्बर को मानसरोवर जोन के वार्ड 65, 66, 67, 68, 71, 74, 83 और ग्राम पंचायत मुहाना, मदाऊ, गजसिंहपुरा, जगन्नाथपुरा के सम्पूर्ण राजस्व ग्राम क्षेत्र का शिविर आनंद महल मैरिज गार्डन, पत्रकार रोड मानसरोवर में लगाया जाएगा।
M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई