गर्लफ्रेंड को ही इंप्रेस करने के लिए 18 साल का युवक लग्जरी कार बीएमडब्ल्यू में अवैध पिस्टल लेकर घूम रहा था। पुलिस ने उसे पकड़ लिया। मामला जयपुर का है। उसने ये अवैध पिस्टल इंस्टाग्राम के जरिए भरतपुर के एक युवक से 1 लाख रुपए देकर खरीदी थी। फैमिली बिजनेस के लिए युवक जल्द ही दुबई जाने वाला था।
जयपुर की विद्याधरनगर थाना पुलिस ने 15 सितंबर को ‘ऑपरेशन आग’ के तहत चल रहे सर्च अभियान में ब्रह्मपुरी निवासी दक्ष रायचंदानी को पकड़ा है। पुलिस ने दक्ष की बीएमडब्ल्यू कार से अवैध पिस्टल और एक जिंदा कारतूस बरामद किया।
पुलिस का कहना है कि सूचना मिली थी कि विद्याधर नगर थाना इलाके में पिछले कुछ दिनों से एक संदिग्ध युवक घूम रहा है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बीएमडब्ल्यू कार को रोका। कार की तलाशी ली तो उसमें अवैध पिस्टल और कारतूस मिला। इसके बाद पुलिस ने दक्ष रायचंदानी को आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।

एक लाख में खरीदी अवैध पिस्टल पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद जानकारी जुटाई तो सामने आया है कि आरोपी दक्ष के पास पिस्टल का लाइसेंस नहीं है। दक्ष से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि गर्लफ्रेंड को इम्प्रेस करने के लिए अवैध पिस्टल खरीदी थी। दक्ष ने पुलिस को बताया कि उसकी गर्लफ्रेंड ने उससे कहा कि पैसा और गाड़ी तो सबके पास होता है, हथियार हो तो कोई बात है। इसी बात को लेकर दक्ष ने अवैध पिस्टल खरीद ली।
शुरुआती जांच में सामने आया है कि दक्ष ने इंस्टाग्राम पर अवैध हथियार को लेकर जानकारी जुटाई। इस दौरान भरतपुर के राकेश नाम के एक शख्स से उसका संपर्क हुआ। उसने कूकस में स्थित एक कॉलेज के पास दक्ष से एक लाख रुपए लेकर अवैध पिस्टल की डिलीवरी की।
परिवार का हैंडीक्राफ्ट बिजनेस पुलिस को दक्ष रायचंदानी का कोई क्रिमिनल बैकग्राउंड नहीं मिला है। न ही उसके परिवार के किसी सदस्य का कोई क्रिमिनल बैकग्राउंड है। दक्ष ने 11वीं के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी। दो महीने पहले ही 18 साल का हुआ दक्ष फैमिली बिजनेस के सिलसिले में दुबई जाने वाला था।
दक्ष के पिता हरीश रायचंदानी का निधन हो चुका है। मां और बड़ा भाई हैंडीक्राफ्ट का बिजनेस संभालते हैं। दक्ष के परिवार की जलमहल के पास हैंडीक्राफ्ट की शॉप भी है। दक्ष जो बीएमडब्ल्यू चला रहा था, वो उसके भाई के नाम पर है।

पुलिस रिमांड पर है आरोपी गिरफ्तारी के बाद दक्ष को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। पुलिस आरोपी दक्ष रायचंदानी द्वारा अवैध हथियार को लेकर बताई गई कहानी की सत्यता जांच रही है। पुलिस जरूरत पड़ने पर आरोपी दक्ष की गर्लफ्रेंड से भी पूछताछ कर सकती है।







