जोधपुर के सरदारपुरा थाना इलाके में चोरों ने एक निर्माणाधीन बिल्डिंग में रखें समान पर हाथ साफ कर दिया। वहीं पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया है।
सरदारपुरा थाने में दी रिपोर्ट में 12वीं रेजिडेंसी रोड सरदारपुरा निवासी विकुल निकुब पुत्र राजकमल निकुब ने बताया कि किसान भोजनालय के पास 12वीं रोड चौराहा सरदारपुरा में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग में उसका इलेक्ट्रिक का सामान चोरी कर लिया गया।
एक आरोपी गिरफ्तार बिल्डिंग में अर्थिंग के काम आने वाले कॉपर के वायर मशीन स्ट्रिप, लाइट, पंखे, एमसीबी सहित इलेक्ट्रॉनिक सामान आरोपी टैक्सी में डालकर चुराकर ले गए। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रेहान (19)पुत्र अब्दुल रसीद पठान निवासी खारिया कुआ के पीछे, उदयमंदिर आसन को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी से मामले को लेकर पूछताछ और माल बरामदगी के प्रयास कर रही है।







