अंतरराष्ट्रीय बाजार में जारी उठा पटक का असर कीमती धातुओं की कीमत पर नजर आ रहा है। लगातार बढ़त के बाद बुधवार को सोने और चांदी की कीमत में बड़ी गिरावट हुई है। सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने की कीमत 600 रुपए घटकर एक लाख 12 हजार 900 रुपए पर पहुंच गई है। वहीं, चांदी की कीमत 2700 रुपए टूटकर 1 लाख 30 हजार के आंकड़े पर आ गई है। सर्राफा व्यापारियों के अनुसार अगले कुछ दिनों में कीमती धातुओं की कीमत में बड़ा बदलाव हो सकता है।
श्राद्ध पक्ष की वजह से कीमती धातुओं की डिमांड कम हुई
सर्राफा एसोसिएशन के सुशील राजावत ने बताया- वैश्विक बाजार में अस्थिरता की वजह से दुनिया के बड़े देश कीमती धातु में निवेश करना पसंद कर रहे हैं। यही कारण है कि सोने और चांदी की कीमत में लगातार बदलाव हो रहा है, लेकिन भारतीय बाजार में श्राद्ध पक्ष की वजह से कीमती धातुओं की डिमांड कम हो गई है। यही कारण है कि रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुकी सोने और चांदी दोनों की कीमत में बड़ी गिरावट हुई है। ऐसे में नवरात्री तक बाजार स्थिर रह सकता है। लेकिन इसके बाद सोने की कीमत एक लाख 15 हजार और चांदी एक लाख 33 हजार के आंकड़े तक पहुंच सकती है।
जानें क्या हुई कीमत
जयपुर सर्राफा कमेटी की और से जारी भाव के अनुसार जयपुर में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत एक लाख 12 हजार 900 रुपए पर आ गई है। 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत एक लाख 5 हजार 300 रुपए पहुंच गई है। सोना 18 कैरेट 88 हजार 100 रुपए प्रति दस ग्राम और 14 कैरट 70 हजार रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है। चांदी रिफाइन की कीमत एक लाख 30 हजार रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई है।







