चौमूं के NH-52 पर जैतपुरा डूंगरी के पास बुधवार सुबह एक सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मारी, जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को चौमूं सरकारी अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवाया है और मृतक की शिनाख्त के प्रयास कर रही है।
हादसा उस वक्त हुआ जब बाइक सवार युवक चौमूं से जयपुर की ओर जा रहा था। टक्कर लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों ने उसे नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही चौमूं थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया।
चौमूं थाना प्रभारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि फरार वाहन ड्राइवर की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि टक्कर मारने वाले वाहन और उसके ड्राइवर का पता लगाया जा सके। पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान होने के बाद ही पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की जाएगी।







