प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस ‘सेवा पखवाड़ा’ (17 सितम्बर से 2 अक्टूबर) के अंतर्गत गुरुवार को पर्यटन विभाग की ओर से विश्व धरोहर जंतर मंतर पर स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने स्वयं झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया और लोगों को प्रेरित किया।
अब जन आंदोलन बन चुका ‘प्लास्टिक मुक्त भारत’ – दीया कुमारी
दीया कुमारी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा शुरू किया गया ‘स्वच्छ भारत मिशन’ और ‘प्लास्टिक मुक्त भारत’ अब जन-आंदोलन बन चुका है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता केवल पर्यावरण संरक्षण तक सीमित नहीं है, बल्कि यह पर्यटन को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में भी सहायक है। पर्यटक तभी आकर्षित होंगे, जब हमारे शहर, स्मारक और सार्वजनिक स्थल स्वच्छ और प्रेरणादायी होंगे।

डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने ‘लोकल फॉर वोकल’ पर भी दिया जोर
डिप्टी सीएम ने ‘लोकल फॉर वोकल’ पर भी जोर देते हुए कहा कि हमें देश में बने उत्पादों को प्राथमिकता देनी चाहिए। इससे न केवल अर्थव्यवस्था मजबूत होगी बल्कि आत्मनिर्भर भारत का संकल्प भी साकार होगा।
इस अवसर पर पर्यटन सचिव राजेश यादव, विभागीय अधिकारी-कर्मचारी, कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में आमजन ने भी भाग लिया और स्वच्छता का संकल्प लिया।

डिप्टी सीएम ने स्वच्छता कर्मियों को किया सम्मानित
दीया कुमारी ने स्वच्छता कर्मियों का सम्मान कर उनके योगदान की सराहना की और कहा कि प्रदेशभर में ऐतिहासिक धरोहरों, पर्यटन स्थलों और सार्वजनिक स्थलों पर लगातार स्वच्छता और जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। यह हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है कि स्वच्छता को केवल एक अभियान न मानकर इसे अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं।








