जोधपुर के भीतरी शहर स्थित धान मंडी में पान की दुकान के ऊपरी मंजिल से एक युवक नीचे गिर गया। घटना करीब 10 दिन पुरानी है। इसका वीडियो अभी सामने आया है।
जानकारी के अनुसार करीब 10 दिन पूर्व धान मंडी इलाके में पान की दुकान के ऊपर बने मंजिल में काम करने वाला स्टाफ अचानक से बालकनी से नीचे गिर गया। नीचे रखी स्कूटी पर गिरने की वजह से उसके पांव फैक्चर हो गए। हालांकि उसे गंभीर चोट नहीं लगी। इधर इस घटना से जुड़ा वीडियो भी सामने आया है जिसमें युवक गिरते हुए नजर आ रहा है।
युवक की पहचान नाजिर (25) के तौर पर हुई है। युवक पानी पी रहा था इसी दौरान पानी पीने के दौरान उसका बैलेंस बिगड़ गया और नीचे जा गिरा। हालांकि गनीमत रही कि उसे गंभीर चोट नहीं लगी।







