अजमेर के बोराज तालाब की पाल टूटने के मामले को लेकर यूथ कांग्रेस की ओर से गुरुवार को प्रदर्शन किया गया। यूथ कांग्रेस ने नाराजगी जाहिर करते हुए अजमेर एसपी को ज्ञापन दिया है। कांग्रेस ने जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की गई है।
जिला अध्यक्ष मोहित मल्होत्रा ने बताया कि 4 सितंबर 2025 को अजमेर जिले के बोराज गांव स्थित तालाब की पाल टूटने की घटना से हजारों नागरिकों का जीवन संकट में आ गया। स्थानीय निवासियों द्वारा लगातार पानी रिसाव और पाल टूटने की संभावना के बारे में संबंधित विभागों एवं अधिकारियों को पूर्व में मौखिक रूप से सूचित किया गया था।

अधिकारियों की घोर लापरवाही
इसके बावजूद जल संसाधन विभाग के अधिकारियों, एडीए सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने अपनी संवैधानिक, वैधानिक जिम्मेदारी निभाने में असफल रहे। अधिकारियों के घोर लापरवाही और अपने कर्त्तव्य का जान पूछकर निर्वहन नहीं करने के कारण हजारों मकान एवं सप्ताह से ज्यादा समय तक जलमग्न रहे। मानव जीवन प्रत्यक्ष रूप से संकट में पड़ा। यह स्पष्ट रूप से गंभीर आपराधिक लापरवाही प्रमाणित होती है।
जिला अध्यक्ष ने कहा कि अधिकारियों द्वारा लापरवाही एवं घातक कृत्य से मानव जीवन एवं स्वास्थ्य को संकट में डालना जिससे साधारण व गंभीर चोटे अत मृत्यु का खतरा उत्पन्न हुआ। अधिकारियों द्वारा जानबूझकर लापरवाही और मिली भगत से जिम्मेदारी तय या तथ्य छुपाने का कार्य किया। ये न केवल प्रशासनिक लापरवाही बल्कि दंडनीय अपराध की श्रेणी में आता है।
इसे लेकर आज यूथ कांग्रेस ने अजमेर एसपी वंदिता राणा को ज्ञापन देकर तत्काल जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है। जिससे कि भविष्य में इस प्रकार की गोल लापरवाही दोबारा नहीं हो।







