अजमेर के सिविल लाइन थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिस पर आरोप है कि उसने पंजीयन कार्यालय में फर्जी सील का उपयोग करके दस्तावेजों में हेरफेर किया और एक दुकान को अवैध रूप से हड़पने की कोशिश की। पुलिस को उम्मीद है कि इस गिरफ्तारी से और भी धोखाधड़ी के मामलों का खुलासा हो सकता है।
सीआई शम्भू सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित चन्द्रनगर, रामगंज, अजमेर निवासी शुभम माहेश्वरी (30) पुत्र बृजमोहन माहेश्वरी है। उसे थाने में कूटरचित दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी करने के आरोप में दर्ज प्रकरण संख्या 193/2025 में गिरफ्तार किया है।
सीआई सिंह ने बताया कि मामले में 10 जून 2025 को परिवादी सुभाष नगर खानपुरा रोड निवासी बद्री नारायण सोनी पुत्र लालचन्द ने रिपोर्ट दी थी कि उसके भाई दिनेश सोनी, संजीव साहू, शुभम माहेश्वरी व उसके साथियों ने मिलकर उसकी खजाना गली स्थित दुकान को हड़पने की नियत से रजिस्ट्री करवा ली।
उक्त रिपोर्ट धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया था। जिसकी तफ्तीश के दौरान एसआई गिरीराज ने आरोप को सही पाया और दस्तावेज में फर्जी सील लगाकर गड़बड़ी करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उससे मामले में उसके अन्य सहयोगियों के संबंध में भी पुलिस ने जानकारी जुटाई है। जिनकी भी पुलिस जल्द गिरफ्तारी करेगी। फिलहाल अन्य आरोपित फरार हो गए हैं।







