best news portal development company in india

जयपुर में पुलिस निगरानी में होगा चतुर्थ श्रेणी भर्ती एग्जाम:39 फ्लाइंग स्क्वायड रखेगी नजर, सुरक्षा को लेकर किए विशेष इंतजाम

SHARE:

राजस्थान चतुर्थ श्रेणी (चपरासी) भर्ती परीक्षा आज (शुक्रवार) से शुरू हो गई है। जयपुर में बनाए गए 204 एग्जाम सेंटर पर 19 से 21 सितम्बर तक आयोजित होने वाली भर्ती परीक्षा दो परियों में होगी। भर्ती परीक्षा को लेकर पुलिस-प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए है। परीक्षा के दौरान शहर भर में सुरक्षा के साथ आवाजाही को लेकर विशेष व्यवस्था की गई है।

जयपुर एडि.कमिश्नर (लॉ एण्ड ऑर्डर) डॉ. रामेश्वर सिंह ने बताया- 19 सितम्बर से 21 सितम्बर तक तीन दिन चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा का आयोजन होगा। जयपुर शहर में एग्जाम के लिए 204 परीक्षा सेंटर बनाए गए है। इन परीक्षा केन्द्रों पर एग्जाम के चलते प्रतिदिन 1.50 लाख स्टूडेंट्स की जयपुर शहर में आवाजाही रहेगी। तीन दिन में करीब 4.50 लाख से अधिक अभ्यर्थी व उनके परिजन इसमें शामिल होंगे। पुलिस की ओर से शहर के सभी रेलवे स्टेशन, बस स्टेंड्स व मैन पाइंट्स को चिन्हिृत कर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस लाइन से अतिरिक्त जाब्ता तैनान किया गया है। जयपुर में बनाए सभी परीक्षा सेंटर पर सिक्योरिटी व चैकिंग के लिए पर्याप्त पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है।

परीक्षा में नकल रोकने और डमी अभ्यर्थियों को पकड़ने के लिए पुलिस पूरी तरह सर्तक है। परीक्षा में गड़बड़ी को रोकने के लिए पुलिस की ओर से कड़ी निगरानी रखी जा रही है। पुलिस की ओर से निगरानी रखने के लिए 39 फ्लाइंग स्क्वायड बनाए गए है। ये पूरी तरह से अन लीगल गतिविधियों पर निगरानी रखेगी। डमी कैंडिडेट पर निगरानी के साथ ही चीटिंग को लेकर भी पूरी तरह ध्यान रखा जाएगा। परीक्षा के पेपरों को कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया है। पेपर को लाने ले जाने के लिए हथियारबंद जवान सुरक्षा में तैनात किए गए है। शहर की सड़कों पर तैनात ट्रैफिक पुलिस के जवान यातायात व्यवस्था संभालेंने के साथ ही अभ्यर्थियों को उनके परीक्षा केंद्र की राह भी दिखाएंगे ।

M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई