जोधपुर पुलिस ने 11 बैंकों में खाते खुलवाकर बैंक अकाउंट को साइबर अपराध में उपयोग लेने वाले खाताधारक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने 1 साल में इन 11 बैंक खातों के जरिए लाखों रुपए के साइबर ठगी की है।
साइबर पुलिस थानाधिकारी तेजकरण ने बताया कि पुलिस ने विशेष साइबर अभियान के तहत टीम का गठन किया गया।
टीम के सदस्य कॉन्स्टेबल रतनाराम के तकनीकी विश्लेषण से सिटी यूनियन बैंक के खाताधारक मनीष जाटव पुत्र महेश जाटव निवासी बासनी के खाते में 28 फरवरी से 5 मार्च 2025 के बीच करीब 956000 का लेन-देन पाया गया।
खाते में आई राशि को कर रहे थे तुरंत विड्राल इस खाते प्राप्त की गई राशि तुरंत ही एटीएम से विड्राल की गई या ऑनलाइन अन्य बैंक खातों में ट्रांसफर कर दी गई, जिसकी 31 शिकायत अलग-अलग राज्यों में दर्ज हुई। इस पर खाता धारक मनीष को पकड़कर पूछताछ की गई। आरोपी ने 11 बैंकों में खाता अपने अकाउंट होना बताया।
अन्य आरोपियों के साथ मिलकर संगठित रूप से लाखों रुपए की धोखाधड़ी, साइबर अपराध करने पर मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां 2 दिनों का पुलिस रिमांड पर सौंप दिया गया।







