जोधपुर के सरदारपुरा थाना इलाके में पुलिस ने अवैध रूप से संचालित स्पा सेंटर पर छापा मारकर तीन लड़कों और 7 युवतियों को गिरफ्तार किया है।
सरदारपुरा बी रोड पर स्पा सेंटर पर अवैध गतिविधियां की सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस उपयुक्त रोशन मीणा और सहायक पुलिस आयुक्त छवि शर्मा के सुपरविजन में सरदारपुरा थाना इंचार्ज विश्राम मीणा के नेतृत्व में पुलिस ने छापा मारा। इस दौरान वहां मिले तीन लड़के और 7 लड़कियां पूछताछ के दौरान पुलिस को देखकर आक्रोशित होकर न्यूसेंस करने लगे जिस पर पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया।
इनको किया गिरफ्तार
1. जितेन्द्र पुत्र नन्दकिशोर उम्र 26 वर्ष जाति ब्राहमण निवासी प्लांट नं 217 विवेक विहार पीएस कुडी हाउसिंग बोर्ड जोधपुर
2. रोहित पुत्र लक्ष्मण राम उम्र 21 वर्ष जाति मेघवाल निवासी रसाला रोड कालु खां कि हवेली मंदिर के पास वार्ड नं 43 पीएस उदयमंदिर जोधपुर
3. प्रकाश पुत्र देवाराम उम्र 25वर्ष जाति मेघवाल निवासी आलमसर तहसील घनाउ जिला बाडमेर हाल किराये का मकान नारनाडी पीएस बोरानाडा जोधपुर
4. कोमल माडिवाल पुत्री सुरेश मादिवाल जाति नट उम्र 23 साल निवासी वार्ड नं 02 चन्दो की ढाणी सदा सुदडा पीएस बनेठा जिला टोक
5. नैनसी पुत्री मुकेश कुमार जाति नट उम्र 23 साल निवासी वार्ड नं 02 चन्डो की ढाणी सदा सुदडा पीएस बनेठा जिला टोक
6 शिवानी पुत्री मनोज जाति नट उम्र 21 साल निवासी निवासी वार्ड नं 02 चन्डो की ढाणी सदा सुदडा पीएस बनेठा जिला टोक
7. 04. अंजली पुत्री राजु जाति तट उम्र 27 वर्ष निवासी वार्ड नं 02 चन्डो की ढाणी सदा सुदडा पीएस बनेठा जिला टोक
8. पुनम पुत्री मनोज जाति नट उम्र 24 वर्ष निवासी वार्ड नं 02 चन्डो की ढाणी सदा सुदडा पीएस बनेठा जिला टोक
9. ज्योति पत्नी शिवकुमार जाति कनोनियर उम्र 34 साल निवासी विजय कुमार हाउस 269 नायक मोहल्ला परा को चोपाल विजवान दक्षिण पश्चिम दिल्ली
10 परमार मेगना बहन पुत्री धर्मेन्द्र कुमार उम्र 23 साल जरति खडगर निवासी 16 सुभाष पार्क सोसायटी कलोल गांधीनगर गुजरात







