नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम की ओर से राजस्थान में अलग अलग कार्रवाइयों में बरामद की गई हेरोइन को नष्ट किया गया। इस दौरान पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारी भी मौजूद रहे।
एनसीबी के जोनल डायरेक्टर घनश्याम सोनी ने बताया कि शुक्रवार को टीम की ओर से 14.950 किलोग्राम हेरोइन को नष्ट किया गया। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 29.9 करोड़ रुपए है। इस दौरान DCP वेस्ट विनीत बंसल, NCB जयपुर के सहायक निदेशक नारपत भी मौजूद रहे।

NCB जोधपुर टीम की ओर से इसे बड़ली में स्थित बायोमेडिकल वेस्ट ट्रीटमेंट फैसिलिटी प्लांट में नष्ट किया गया। यहां पर इन नशीले पदार्थों को उच्च क्षमता वाले औद्योगिक इंसीनेटर में जलाकर नष्ट किया गया। इस पूरी प्रक्रिया की मॉनिटरिंग नशीले पदार्थों को नष्ट करने के लिए बनाई गई बोर्ड ऑफिसर की टीम ने की।
बता दे कि इन दिनों भारत सरकार की ओर से राष्ट्रीय अभियान ड्रग फ्री विनिष्टीकरण पखवाड़ा चलाया जा रहा है। जिसका उद्देश्य नशीले पदार्थों की तस्करी और दुरुपयोग को समाप्त करना है। सरकार की नशा मुक्त भारत ड्रग फ्री इंडिया पहल के तहत एनसीबी जोधपुर ने भी नशीले पदार्थों से संबंधित अपराधों से निपटने के लिए पूर्व में भी कई कार्रवाई की है।
घनश्याम सोनी ने बताया कि नशा मुक्त प्रदेश बनाने की दिशा में NCB की टीम की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं। स्कूल कॉलेज से लेकर युवाओं को नशे से दूर रखने और प्रदेश की नशा मुक्त बनाने में आमजन भी अपनी भागीदारी निभाएं। किसी भी प्रकार की नशे की तस्करी से संबंधित सूचना MANAS पोर्टल के टोल फ्री नंबर 1933 पर दी जा सकती है।







