उदयपुर के आरडीएक्स क्लब में मारपीट के मामले में सुखेर थाना पुलिस के एएसआई को हटाकर दूसरे थाने में अटैच किया गया है। साथ ही एसपी के निर्देश के बाद हरकत में आई सुखेर थाना पुलिस ने क्लब के खिलाफ अश्लीलता परोसने का मामला दर्ज कर 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं एसपी ने एएसआई से जबाव तलब करते हुए उसके खिलाफ जांच भी शुरू कर दी है।
ASI को हटाया
सुखेर थाना क्षेत्र में आरडीएक्स क्लब एंड बार में 6 ग्राहकों के साथ मारपीट के मामले में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। मामले में एसपी योगेश गोयल ने एएसआई सुनील बिश्नोई को थाने से हटाकर डीएसपी ऑफिस वेस्ट में अटैच कर दिया। एसपी गोयल ने बताया कि राजसमंद निवासी आरडीएक्स क्लब के मैनेजर मुकेश सिंह, ब्यावर निवासी बाउंसर लोकेश कुमार प्रजापत, प्रतापनगर निवासी पंकज पूर्बिया, नागा नगरी निवासी विश्वजीत सिंह और कर्नाटक निवासी धर्मेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया है।

ये है मामला
घटना भुवाणा स्थित आरडीएक्स क्लब एंड बार में बुधवार तड़के 3 बजे की है। बाउंसर्स द्वारा मारपीट के बाद पीड़ित जब सुखेर थाने पहुंचे। उस वक्त थाने में ड्यूटी ऑफिसर सुनील बिश्नोई थे। बिश्नोई ने पीड़ितों की कोई सुनवाई नहीं की। सिर्फ 3 जनों को पाबंद कर दिया। जबकि मारपीट का जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया है उसमें क्लब के बाउंसर्स द्वारा पीड़ितों को घेरकर लात—घूंसों से बुरी तरह मारपीट की जा रही है।
मामले में भुवाणा के मानसरोवर निवासी कमलेश पालीवाल ने बुधवार को रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया कि दिल्ली से आए उनके दोस्त मोहित, मिलन, विकास, सोनू और रोहित के साथ 16 सितंबर की रात 11 बजे भुवाणा स्थित आरडीएक्स बार में गए। रात 2:30 बजे वहां से बाहर आ रहे थे। लिफ्ट में छह लोगों की क्षमता थी तो उन्होंने बार स्टाफ के परिचित युवक को लिफ्ट में आने से रोक दिया। वह नीचे पहुंचे तो बार मैनेजर मुकेश सिंह, धर्मेन्द्र समेत 10 बाउंसरों ने उन पर हमला कर दिया।







