भरतपुर रेंज के महानिरीक्षक पुलिस के आदेश पर गंगापुरसिटी में एरिया डोमिनेशन अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में बामनवास पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध देसी शराब जब्त की और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार (आईपीएस) के निर्देशन में हुई।
थानाधिकारी राकेश कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीमों ने विभिन्न स्थानों पर दबिश दी। पिपलाई रेलवे स्टेशन के पास मुखबिर की सूचना पर एक युवक को 51 पव्वे अवैध देसी शराब के साथ पकड़ा गया। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
अभियान के दौरान, क्षेत्र में शांति भंग की आशंका के चलते दो अन्य व्यक्तियों को भी हिरासत में लिया गया। इन सभी गिरफ्तारियों से क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिली है।

अवैध शराब के मामले में गिरफ्तार आरोपी की पहचान दिलखुश पुत्र कैलाश चंद, निवासी कोहली प्रेमपुरा, थाना बामनवास के रूप में हुई है। वहीं, शांतिभंग के आरोप में जय सिंह और ज्ञान सिंह नामक दो व्यक्ति गिरफ्तार किए गए हैं, जो मीना कोलेता, थाना बामनवास के निवासी हैं।
इस कार्रवाई में पुलिस थाना बामनवास और चौकी पिपलाई की संयुक्त टीम शामिल थी। टीम में थानाधिकारी राकेश कुमार, सहायक उप निरीक्षक हरसुख सिंह और वीर सिंह, हैडकांस्टेबल अतर सिंह तथा कॉन्स्टेबल अशोक कुमार, चैन सिंह, ओमप्रकाश और कृष्णलाल प्रमुख रूप से मौजूद थे।
पुलिस ने बताया कि एरिया डोमिनेशन अभियान का उद्देश्य क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखना है। यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा ताकि अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके।







