best news portal development company in india

चपरासी भर्ती परीक्षा में महिलाओं की नोजपिन बाली सब उतरवाए:पुरुषों की बाली पर सिर्फ टेप लगाया, महिला अभ्यर्थियों ने जताई आपत्ति

SHARE:

राजस्थान में ग्रेड फोर्थ (चपरासी) भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन परीक्षा केंद्रों पर कड़ी जांच की गई। परीक्षा सुबह 10 बजे और दोपहर 3 बजे से आयोजित की जा रही है।

परीक्षा केंद्रों पर पहली पारी के लिए सुबह 8 बजे से ही अभ्यर्थियों का आना शुरू हो गया। सभी केंद्रों पर ठीक 9 बजे गेट बंद कर दिए गए। जांच के दौरान अभ्यर्थियों के जूते, कलाई के धागे और शर्ट के एक्स्ट्रा बटन तक हटाए गए।

महिला अभ्यर्थियों के उतरवाए गए आभूषण

जयपुर के सुभाष चौक स्थित नेताजी सुभाष राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में महिला अभ्यर्थियों की नोज पिन, कान की बाली और आभूषण उतरवाए गए। हाथ में लाख के चूड़े भी परीक्षा केंद्र के बाहर उतरवाए गए। महिला अभ्यर्थियों ने इस पर आपत्ति जताई। उनका कहना था कि पुरुषों की बाली पर केवल टेप लगाया गया, जबकि महिलाओं के आभूषण उतरवा लिए गए।

फुल बाहों की शर्ट पहनकर आए अभ्यर्थियों के कपड़े उतरवाकर शर्ट की आस्तीन कटवानी पड़ी।
फुल बाहों की शर्ट पहनकर आए अभ्यर्थियों के कपड़े उतरवाकर शर्ट की आस्तीन कटवानी पड़ी।

परीक्षा केंद्र पर फुल स्लीव शर्ट और बेल्ट पहनकर आए अभ्यर्थियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। गोबिंदगढ़ की सोनम वर्मा को फुल स्लीव शर्ट बदलनी पड़ी। स्थानीय लोगों की मदद से उन्होंने टी शर्ट पहनकर परीक्षा दी।

सीकर से आए दीपेंद्र ने ड्रेस कोड का पालन किया था। उन्होंने हाफ शर्ट और पजामा पहना था। लेकिन टी शर्ट के अंदर पहनी टी-शर्ट के कारण उन्हें दोबारा जांच से गुजरना पड़ा। दीपेंद्र ने इस बार-बार की जांच पर नाराजगी जताई।

परीक्षा केंद्र के ड्यूटी अधिकारी ने अंतिम समय में घोषणा की कि प्रवेश का केवल एक मिनट का समय बचा है। इसके बाद केंद्र के गेट बंद कर दिए जाएंगे। जिसके एक मिनट बाद पहुंचने पर भी अभ्यर्थियों को प्रवेश नहीं मिला।

अभ्यर्थी की कान की बाली पर टेप लगाई गई। जबकि महिला अभ्यर्थियों की नोज पिन बाली उतरवाई गई।
अभ्यर्थी की कान की बाली पर टेप लगाई गई। जबकि महिला अभ्यर्थियों की नोज पिन बाली उतरवाई गई।

आज 8 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी रजिस्टर आज प्रदेशभर में 8 लाख 22 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। ग्रेड फोर्थ भर्ती परीक्षा के 53 हजार 749 पदों के लिए प्रदेशभर में 24 लाख 75 हजार स्टूडेंट्स ने आवेदन किया है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) की ओर से कराई जाने वाली परीक्षा 19 से 21 सितंबर तक होगी।

M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई