best news portal development company in india

चपरासी भर्ती में स्मार्ट-वॉच से चीटिंग कर रहा था इंजीनियर:जयपुर के सेंटर से वॉट्सऐप पर बाहर भेजा प्रश्न पत्र, पुलिस ने गिरफ्तार किया

SHARE:

राजस्थान चपरासी भर्ती परीक्षा में नकल करते मुन्नाभाई पकड़ा गया। जयपुर पुलिस ने पहली पारी में एग्जाम के दौरान एक इंजीनियर को गिरफ्तार किया। वह स्मार्ट वॉच से चीटिंग कर रहा था। वॉट्सऐप के जरिए क्यूशन पेपर को एग्जाम सेंटर से बाहर भेजा था। अशोक नगर थाना पुलिस ने FIR दर्ज कर नकल में यूज स्मार्ट वॉच और वॉट्सऐप के जरिए पेपर भेजने वाले मोबाइल को जब्त कर लिया है।

खंडेला निवासी इंजीनियर को नकल करते रंगे हाथों पकड़ा

SHO (अशोक नगर) किशन कुमार ने बताया- कॉम्पिटिशन एग्जाम में नकल करते आरोपी रवि झाझरिया (25) निवासी खंडेला सीकर को अरेस्ट किया है। वह मुरलीपुरा इलाके में आईएएस कॉलोनी में परिवार के साथ रहता है। उसने बीटेक (इंजीनियरिंग) कर रखी है। राजस्थान चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा में उसका अशोक नगर स्थित महात्मा गांधी गवर्नमेंट स्कूल में एग्जाम सेंटर आया था।

अंडरगारमेंट में छिपा कर ले गया था स्मार्ट वॉच

उन्होंने बताया- पहली पारी में एग्जाम देने पहुंचा इंजीनियर रवि अंडरगारमेंट में स्मार्ट वॉच छिपाकर ले गया था। परीक्षा के दौरान सुबह करीब 10:30 बजे उसने स्मार्ट वॉच के कैमरे से प्रश्न पत्र की फोटो खींचकर वॉट्सऐप के जरिए सेंटर से बाहर भेजी। उसके हाव भाव को देखकर परीक्षा हॉल में उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास स्मार्ट वॉच मिली। चैकिंग में एग्जाम सेंटर से बाहर क्यूशन पेपर को वॉट्सऐप जरिए भेजने की बात सामने आई। ऐसे में अशोक नगर थाना पुलिस ने आरोपी रवि को तुरंत राउंडअप कर स्मार्ट वॉच अपने कब्जे में ले ली। वॉट्सऐप पर भेजे पेपर के बारे में पता कर उसके घर पर मिले मोबाइल को भी जब्त कर लिया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई।

M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई