जोधपुर ग्रामीण की बिलाड़ा थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी के मामले में फरार चल रहे इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पिछले करीब 4 साल से फरार चल रहा था, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई थी। आरोपी से पुलिस मादक पदार्थ सप्लाई नेटवर्क को लेकर पूछताछ कर रही है।
ग्रामीण एसपी नारायण टोगस ने बताया- फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने आरोपी बुधाराम पुत्र राणाराम विश्नोई निवासी खुडाला को गिरफ्तार किया है। आरोपी मादक पदार्थ तस्करी के मामले में पिछले करीब 4 सालों से फरार चल रहा था। आरोपी पुलिस से बचने के लिए अलग अलग ठिकानों पर फरारी काट रहा था। उसके खुडाला में होने की सूचना पर पुलिस पहुंची थी। जब पकड़ने के लिए ग्रामीण की विशेष टीम पहुंची तो आरोपी की टीम को देखकर खेतों में भाग गया।

इस पर विशेष टीम ने आरोपी का करीब 2 किलोमीटर तक खेत में पीछा कर उसे पकड़ लिया। बाद में उसे आगे के अनुसंधान के लिए बिलाड़ा थाना पुलिस को सुपुर्द किया गया। आरोपी काफी शातिर है। उससे पूछताछ में मादक पदार्थ सप्लाई नेटवर्क को लेकर कई खुलासे होने की उम्मीद है।
बता दें कि हाल ही के DGP राजीव शर्मा ने भी जोधपुर संभाग के विभिन्न जिलों को क्राइम की बैठक ली थी। इस बैठक में पेंडिंग मामलों का जल्द निस्तारण करने और फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए उन्होंने विशेष निर्देश दिए थे।







