जोधपुर की बोरानाडा थाना पुलिस ने मोबाइल चोरी के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 20 मोबाइल भी बरामद किए हैं।
बोरानाडा थाना अधिकारी शकील अहमद ने बताया कि 15 सितंबर को रफीकुल आलम ने थाने में रिपोर्ट देकर बताया था कि 6 सितंबर के रात्रि में वह बोरानाडा के विको चतुर्थ सालावास रोड पर एक निर्माणाधीन फैक्ट्री परिसर में बने रूम से रात में कोई अज्ञात व्यक्ति कर मोबाइल चुरा ले गया।
पुलिस ने इस पर कार्रवाई करते हुए आसपास के सीसीटीवी खंगाले जिसके आधार पर आरोपियों की पहचान की गई। इसके बाद पुलिस ने इन पर नजर रखते हुए रविंद्र(22) उर्फ रविंद्र नाथ उर्फ कालानाथ पुत्र मोहन नाथ निवासी खुड़ला ,करण नाथ (23)पुत्र शेषनाथ 23 निवासी बांकली जालौर, राजू नाथ (18)पुत्र स्वामीनाथ 18 निवासी नारनाडी को पकडकर पूछताछ की तो वारदात करना स्वीकार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से 20 मोबाइल फोन बरामद किए हैं और घटना में इस्तेमाल किए गए मोटरसाइकिल भी बरामद की है। आरोपी रविंद्र झंवर थाने का हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ 24 केस दर्ज हैं।







