जोधपुर ग्रामीण की खेड़ापा थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी को लेकर कार्रवाई करते हुए एक अफीम तस्कर को गिरफ्तार किया है।। उसके कब्जे से 905 ग्राम अफीम का दूध बरामद किया गया। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
खेड़ापा पुलिस ने बावड़ी के बस स्टैंड पर संदिग्ध की घेराबंदी की
ग्रामीण एसपी नारायण टोगस ने बताया कि पुलिस इन दिनों मादक पदार्थ तस्करी में फरार चल रहे आरोपियों को पकड़ने के लिए अभियान चला रही है। इसी अभियान के तहत 21 सितंबर को कांस्टेबल सुरेंद्र की सूचना पर खेड़ापा थाना पुलिस ने बावड़ी के बस स्टैंड पर एक संदिग्ध व्यक्ति की घेराबंदी की। तलाशी लेने के दौरान उसके कब्जे से 905 ग्राम अवैध अफीम का दूध बरामद किया गया। इस पर पुलिस ने आरोपी भागीरथ पुत्र नाथूराम विश्नोई निवासी बेरिया बेरा जुड को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से मादक पदार्थ सप्लाई खरीद फरोख्त के संबंध में पुलिस पूछताछ कर रही है।
पुलिस यह पता लगाने में जुटी हुई है कि आरोपी कितने समय से तस्करी का काम कर रहा था और किन-किन तस्करों के संपर्क में था। पुलिस पूछताछ के बाद इस पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा।
बता दें कि पुलिस ने एक दिन पहले ही 2 किलो अफीम दूध के साथ एक आरोपी को बस स्टैंड से गिरफ्तार किया था। आरोपी चित्तौड़गढ़ से अफीम दूध खरीद कर लाया था।







