जयपुर में पत्नी के सामने पति की चाकू से गोद कर हत्या करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। दूसरे आरोपी की तलाश की जा रही है। वारदात सरणा डूंगर रीको एरिया की है।
डीसीपी वेस्ट हनुमान प्रसाद शर्मा ने बताया- मेटल फैक्ट्री (सरणा डूंगर रीको एरिया) में काम करने वाले रवि कुमार की 20 सितंबर को हत्या की गई थी। मामले में आरोपी हरिशंकर कुशवाह को गिरफ्तार किया गया हैं।
घर में घुसकर चाकू घोंपा था मामले के अनुसार- रवि कुमार की पत्नी निर्मला ने पति की हत्या का मामला दर्ज करवाया था। पत्नी ने बताया कि वह रवि पुत्र बाबूलाल निवासी गांव कानसिंहपुरा जिला झुंझुनूं के साथ 6 साल से लिव इन में रह रही हैं। 3 साल से रवि मेटल कंपनी में काम कर रहे थे। 20 सितंबर को रात 9.30 बजे आशीष और हरिशंकर घर और पति को चाकू घोंपकर जान से मार दिया।
आपसी रंजिश में की हत्या मृतक और दोनों आरोपी हरिशंकर व आशीष निवासी यूपी एक ही फैक्ट्री में काम करते थे। फैक्ट्री में हरीशंकर कुशवाह की बहिन भी अपने पति के साथ रहती हैं। आरोप है कि रवि कुमार हरिशंकर की बहिन का नाम आशिष से जोड़कर बदनाम कर रहा था। इस कारण हरिशंकर और आशीष मृतक रवि से रंजिश रखते थे और हत्या कर दी।







