उदयपुर की मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी में कुलपति प्रोफेसर सुनीता मिश्रा के खिलाफ छात्रों का विरोध जारी है। एबीवीपी (अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद) और एनएसयूआई ने मंगलवार को भी यूनिवर्सिटी के आर्ट्स, साइंस, लॉ, कॉमर्स सहित सभी संघटक कॉलेज बंद करा दिए।
छात्रों का समूह एक-एक कॉलेज में पहुंचा। वहां माइक से एनाउंस करते हुए पढ़ाई के लिए आए छात्रों को क्लास नहीं लेने की बात कही। इसी तरह प्रशासनिक कर्मचारियों को भी काम नहीं करने की अपील की। मंगलवार को सभी छात्र प्रशासनिक भवन के बाहर एकत्रित हो गए और प्रदर्शन किया। कुलपति मुर्दाबाद और कुलपति हटाओ जैसे नारे लगाए गए।

9 दिन से यूनिवर्सिटी बंद कुलपति के खिलाफ लगातार आंदोलन के चलते लगातार आज 9वें दिन भी यूनिवर्सिटी पूरी तरह बंद रही। किसी भी कॉलेज में क्लासेज नहीं हो रही। प्राशासनिक काम भी पूरी तरह ठप है। एबीवीपी महानगर मंत्री पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि कुलपति प्रोफेसर सुनीता मिश्रा को जब तक हटाया नहीं जाता। इसी तरह यूनवर्सिटी को बंद करके प्रदर्शन जारी रहेगा।
एनएसयूआई कार्यकर्ता सूर्यपाल सिंह देवड़ा का कहना था कि कुलपति को नहीं हटाने तक सभी कॉलेज और यूनिवर्सिटी बंद कराए जाएंगे। राज्य सरकार को तत्काल कुलपति को हटाकर नया कुलपति नियुक्त करना चाहिए।







