अजमेर के दरगाह थाना क्षेत्र में घर से दिनदहाड़े चोरी करने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने घर में काम करने वाले पेंटर पर सोने-चांदी से भरे आभूषणों का बैग चोरी करने का आरोप लगाया है। हालांकि पीड़ित की शिकायत पर दरगाह थाना पुलिस ने सोमवार देर शाम को मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल मामले की जांच चल रही है।
दरगाह थाना पुलिस के मुताबिक मोची मोहल्ला निवासी वसीम अकरम की ओर से थाने पर मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पीड़ित ने बताया कि उसके घर पर पिछले कुछ दिनों से पुट्टी कलर का काम चल रहा है। जमील नाम का पेंटर पिछले दो महीने से मेरे घर पर रंग पुताई का कार्य कर रहा है।
आरोपी ने सोने-चांदी के आभूषणों को ले जाने की बात स्वीकारी
पीड़ित ने आगे बताया कि मकान के तीसरे फ्लोर पर काम शुरू करने के लिए रे सामान को खाली कर ऊपर शिफ्ट कर लिया था, लेकिन एक नीले कलर के ड्रम में सामान पड़ा था, जिसे उसने वहीं पर छोड़ दिया था।
जिसके बाद पेंटर अचानक से वहां से बिना बताए चुपचाप घर से निकल गया। पीड़ित के मुताबिक पड़ोसी ने उसे बैग ले जाते हुए देखा था। जब उसको फोन किया गया तो उसने ड्रम में रखे सोने-चांदी और कैश से भरा बैग गलती से ले जाने की बात स्वीकार कर ली।
इसके बाद पेंटर ने बैग वापस देने के लिए घर आने की बात कही। लेकिन जब वो नहीं आया तो पीड़ित ने फिर से उसे कॉल किया। इस दौरान पेंटर का फोन बंद आ रहा था। जब वह चेक करने गया तो ड्रम से एक बैग गायब मिला। जिसमें सोने-चांदी के आभूषण और नगदी थी। ऐसे में पीड़ित ने थाने पहुंचकर शिकायत दी। फिलहाल दरगाह थाना पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक कर रही है।







