best news portal development company in india

कांग्रेस में बदलेंगे सभी 50 जिलाध्यक्ष:30 नेताओं को ऑब्जर्वर बनाया, पैनल तैयार करने के बाद राहुल गांधी को भेजा जाएगा

SHARE:

कांग्रेस में अब जल्द ही गुजरात और एमपी मॉडल पर सभी जिलाध्यक्ष बदले जाएंगे। बाहरी राज्यों के नेताओं की देखरेख में नए जिलाध्यक्षों का पैनल बनेगा। कांग्रेस ने 30 नेताओं को संगठन सृजन अभियान के लिए ऑब्जर्वर बनाया है। ऑब्जर्वर बनाए गए नेताओं की देखरेख में हर जिले के जिलाध्यक्षों का पैनल बनेगा।

ऑब्जरवर्स के साथ ही प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली की जिलाध्यक्षों के पैनल पर राय देंगें। ऑब्जर्वर और तीनों नेताओं की राय के बाद यह पैनल राहुल गांधी को भेजा जाएगा। राहुल गांधी की मंजूरी के बाद जिलाध्यक्षों की नए सिरे से नियुक्ति की जाएगी।

इन 30 नेताओं को बनाया राजस्थान में ऑब्जर्वर

विजय इंदर सिंगला, लालजी देसाई, जीआर राजू,विकार रसूल वाणी, यशोमति ठाकुर, यशपाल आर्य, भरत सिंह सोलंकी,कुलजीत नागरा, डॉ. अमि याज्ञनिक,अनिल चौधरी,सुभाष चोपड़ा, अशोक तंवर, परेश धनानि, राजेश तिवाड़ी, सुखदेव भगत , सलीम अहमद, राजेश कच्छप,राजेश लीलोथिय, अनिल भारद्वाज , रोहित चौधरी , गीता भुक्कल,कैप्टन प्रवीण डावर, केवल सिंह पठानिया, विमल चुड़ासमा, जेटि कुसुम कुमार, अमित सिहाग, ममता देवी, सुखदेव पांसे ,अमित विज और शाकिर सनादी।

राजस्थान में सभी ऑब्जर्वर बाहरी राज्यों के

राजस्थान में सभी जिलों में नए जिलाध्यक्षों का पैनल तैयार करने का काम बाहरी राज्यों के नेता करेंगे। इस काम के लिए ऑब्जर्वर बनाए गए सभी नेता बाहरी राज्यों के हैं, राजस्थान से एक भी नेता नहीं है। राहुल गांधी की देखरेख में चल रहे संगठन सृजन अभियान के तहत हर राज्य में जिलाध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष और संगठन के पदों पर बदलाव हो रहे हैं।

जोशी को तेलंगाना की जिम्मेदारी, छत्तीसगढ़ में राजस्थान के तीन नेता होंगे ऑब्जर्वर

पूर्व विधानसभा स्पीकर डॉ सीपी जोशी को संगठन सृजन अभियान के तहत तेलंगाना में ऑब्जर्वर लगाया है। छत्तीसगढ़ में राजस्थान के तीन नेताओं को ऑब्जर्वर की जिम्मेदारी दी गई है। विधायक रीटा चौधरी, कांग्रेस नेता रेहाना रियाज और सीताराम लांबा को छत्तीसगढ़ में ऑब्जर्वर बनाया है।

M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई