जोधपुर में एक दुकान में 4 लाख 75 हजार रुपए की चोरी का मामला सामने आया है। दुकान मालिक ने अपने कर्मचारी पर ही चोरी का संदेह जताया है।
सदर बाजार थाने में नीतीश डागा ने रिपोर्ट देकर बताया कि उसकी दुकान सुमंगल कॉटन मिल्स विक्रमदास परिहर पोल डबगरों की गली में है। वह दुकान को शनिवार को मंगल करके गया, तब गल्ले में 4 लाख 75 हजार रुपए रखे थे।
खुला मिला गल्ला
रविवार को छुट्टी होने के कारण सोमवार को लगभग दोपहर 1 बजे उनके भाई नितिन डागा ने दुकान खोली और अपने काम में लग गया। इसके बाद करीब 2:30 बजे वह खुद दुकान पर पहुंचे और 4 बजे किसी को पेमेंट देने के लिए गल्ला खोलना चाहता तो पता चला कि गल्ला खुला ही था और उसमें रखे 4 लाख 75 हजार रुपए नहीं मिले।
कर्मचारी पर जताया संदेह
इसके बाद उन्होंने ऊपर जाकर देखा तो छत के दरवाजे का लॉक खुला पड़ा था और चाबी जमीन पर पड़ी थी। रुपए गल्ले में नहीं मिले और अन्य सामान चेक करने पर सही पाया गया।
नीतीश के मुताबिक उसे अपने दुकान पर काम करने वाले कर्मचारी पर ही संदेह है और वह फोन करने पर भी दुकान पर नहीं आ रहा। पीड़ित ने पुलिस को रिपोर्ट देकर कार्रवाई की मांग की है।







