सीकर में 16 साल की नाबालिग लड़की से रेप करने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी करीब डेढ़ साल बाद पुलिस आरोपी को पकड़ने में कामयाब रही। पुलिस के पकड़े जाने के डर से आरोपी लगातार अलग-अलग जगह जाकर मजदूरी करता था। मामला कोतवाली थाने का है।
नाबालिग के परिजनों ने जनवरी 2024 में कोतवाली पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था। रिपोर्ट में बताया था कि उनकी 16 साल की बेटी उनके साथ सीकर में रहती थी। सीकर में रहकर मजदूरी का काम करते थे। इस दौरान आरोपी युवक उनके संपर्क में आया, जिसने बहला-फुसलाकर नाबालिग लड़की के साथ रेप किया। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने कई बार दबिश भी दी लेकिन आरोपी का कुछ पता नहीं चल पाया।
बूंदी में दबिश देकर पकड़ा पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी बूंदी जिले में अपने गांव आया हुआ है। जहां दबिश देकर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। अब पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। आरोपी की गिरफ्तारी में कॉन्स्टेबल दिनेश और राजकुमार की भूमिका रही।







