best news portal development company in india

RPSC में तीन नए सदस्य नियुक्त, 2 ने पदभार संभाला:डॉ अशोक कलवार और डॉ सुशील बिस्सू ने पद व गोपनीयता की शपथ ली

SHARE:

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) में तीन नए सदस्यों की नियुक्ति की गई है। पूर्व आईपीएस हेमंत प्रियदर्शी के अलावा डॉक्टर सुशील कुमार बिस्सू और डॉक्टर अशोक कुमार कलवार मेंबर बने हैं।

बुधवार सुबह मेंबर सुशील कुमार बिस्सू और डॉ अशोक कुमार कलवार की ओर से पदभार ग्रहण किया गया। आरपीएससी सचिव रामनिवास मेहता ने अध्यक्ष उत्कल रंजन साहू की मौजूदगी में नए मेंबर्स को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

आरपीएससी सचिव रामनिवास मेहता ने अध्यक्ष उत्कल रंजन साहू के मौजूदगी में नए मेंबर्स को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
आरपीएससी सचिव रामनिवास मेहता ने अध्यक्ष उत्कल रंजन साहू के मौजूदगी में नए मेंबर्स को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

आरपीएससी में अभी तक 6 सदस्यों के पद खाली चल रहे थे। अब तीन नए सदस्यों की नियुक्ति होने के बाद 10 में से सात सदस्यों के पद भर गए हैं, तीन पद अभी खाली चल रहे हैं।

मौजूदा सरकार के वक्त आरपीएससी में यह दूसरी नियुक्ति है। इससे पहले पूर्व डीजीपी यू आर साहू को अध्यक्ष नियुक्त किया गया था।

जोधपुर के जाने माने कैंसर स्पेशलिस्ट

डॉ अशोक कुमार जोधपुर के जाने माने कैंसर स्पेशलिस्ट हैं। देश के कई बड़े अस्पतालों में सेवाएं दे चुके हैं । 30 से ज्यादा इंटरनेशनल जर्नल्स में रिसर्च पेपर और 70 से ज्यादा देश में रिसर्च पेपर पब्लिश हो चुके हैं। जोधपुर से पहले बीकानेर में भी प्रैक्टिस कर चुके हैं।

33 साल पढ़ाने का अनुभव, मैथमेटिक्स में पीएचडी

अजमेर जिले के रहने वाले डॉक्टर सुशील कुमार बिस्सू मैथमेटिक्स में एमएससी और पीएचडी हैं। उनके 35 रिसर्च पेपर पब्लिश हो चुके हैं। कई विश्वविद्यालयों की एकेडमिक कमेटी और बोर्ड में मेंबर रह चुके हैं। 33 साल पढ़ाने का अनुभव है। वे कॉलेज और यूनिवर्सिटी टीचर्स के संगठन अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षणिक महासंघ, MBRMS से जुड़े हैं। यह आरएसएस की विचारधारा वाला संगठन है।

एसीबी के एडीजी रहते चर्चा में रहे प्रियदर्शी

हेमंत प्रियदर्शी रिटायर्ड आईपीएस अफसर हैं। इसी साल मई में रिटायर हुए हैं। एमटेक मैकेनिकल, डिफेंस एंड स्ट्रैटेजिक स्टडीज में एम.फिल तक शिक्षा ली है। 1992 बैच के IPS अफसर हैं। वे डीजी एससीआरबी, साइबर क्राइम, एसीबी के एडीजी सहित पुलिस में आईजी, एसपी सहित कई वरिष्ठ पदों पर काम कर चुके हैं। केंद्रीय डेपुटेशन में ITBP और CRPF में भी वरिष्ठ पदों पर काम किया।

M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई