best news portal development company in india

जयपुर पुलिस ने साइबर क्राइम के 3 बदमाशों को पकड़ा:बैंक अकाउंट्स का करते थे सौदा, महाराष्ट्र में खरीदकर जयपुर में बेचते थे

SHARE:

जयपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए साइबर क्राइम के तीन बदमाशों को पकड़ा है। गिरफ्तार आरोपी बैंक अकाउंट का सौदा किया करते थे। महाराष्ट्र में बैंक अकाउंट्स खरीदकर साइबर क्रिमिनल्स को जयपुर आकर बेचते थे। करधनी थाना पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से बड़ी संख्या में बैंक चेकबुक, पासबुक व डेबिट कार्ड और सिमकार्ड बरामद किए है। करधनी थाना पुलिस ने बुधवार को देर रात कार्रवाई की।

चेकबुक,पासबुक, डेबिट और सिमकार्ड जब्त

डीसीपी (वेस्ट) हनुमान प्रसाद मीना ने बताया- साइबर क्राइम में आरोपी आशीष नीलकण्ट मूण्डे (32) निवासी कपिल नगर नागपुर महाराष्ट्र और जयंत शंकर अतकरी (27) निवासी जरिपटका नागपुर महाराष्ट्र को अरेस्ट किया गया है। सीकर के 17 साल के सहयोगी को भी पकड़ा है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 11 चेकबुक, 9 बैंक पासबुक, 13 डेबिट कार्ड और 8 सिमकार्ड बरामद किए है।

करधनी इलाके से साइबर क्राइम के तीन बदमाश गिरफ्तार

दरअसल,मुखबिर की सूचना पर पुलिस की टीम ने दबिश देकर तीनों आरोपियों को करधनी इलाके से पकड़ा है। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि ये लोग नागपुर महाराष्ट्र से गरीब लोगों और कॉलेज स्टूडेंट्स को 5-7 हजार रुपए का लालच देकर बैंक अकाउंट्स खुलवाते। उन बैंक अकाउंट्स को जयपुर आकर साइबर क्रिमिनल्स को 15 हजार से 25 हजार रुपए तक में बेच देते थे। आरोपियों के पास मिले सभी बैंक अकाउंट्स नए खोले गए है। पूछताछ में बड़ी संख्या में बैंक अकाउंट बेचना स्वीकार किया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुट गई है।

M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई