सौतेले पिता से परेशान होकर घर से भागी 15 साल नाबालिग से जयपुर में रेप हुआ। उसे एक युवक बहला-फुसलाकर अपने घर लेकर गया था।
वहां उसने नाबालिग के साथ रेप किया। इससे वह प्रेग्नेंट हो गई। इस बीच, युवक के दोस्त ने भी उसके साथ रेप किया। बच्ची ने एक मरी बच्ची को जन्म दिया।
करणी विहार थाना पुलिस ने बुधवार को पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया है। मामले की जांच ACP (वैशाली नगर) आलोक गौतम कर रहे हैं।
अजमेर रेलवे स्टेशन पर युवक से मिली थी पुलिस ने बताया- उत्तर प्रदेश की रहने वाली 15 साल की लड़की के पर्चा बयान पर FIR दर्ज की गई है। शिकायत में बताया कि वह दिसंबर 2024 में सौतेले पिता से पीछा छुड़ाने के लिए ट्रेन में बैठकर यूपी से अजमेर आ गई थी।
अजमेर रेलवे स्टेशन पर उसे एक युवक मिला और बातचीत में फंसाकर अपने साथ जयपुर ले आया। युवक ने उसे करणी विहार थाना इलाके में अपने घर में साथ रखा। मौका देखकर युवक ने उसके साथ रेप किया। इससे वह प्रेग्नेंट हो गई।
प्रेग्नेंट होने के बाद युवक के दोस्त ने भी नशीली टैबलेट खिलाकर बेहोशी की हालत में उसके साथ कई बार रेप किया।
डिलीवरी हुई तो हॉस्पिटल प्रशासन ने पुलिस को बताया पुलिस के अनुसार, 21 सितंबर को पेट में दर्द की शिकायत होने पर उसने जनाना हॉस्पिटल जाकर चेक करवाया। डॉक्टरों ने डिलीवरी के लिए उसे एडमिट कर लिया।
पीड़िता ने 22 सितंबर को मृत बच्ची को जन्म दिया। नाबालिग की प्रेग्नेंसी पर हॉस्पिटल प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने नाबालिग पीड़िता का पर्चा लेकर 24 सितंबर को मामला दर्ज किया।







