best news portal development company in india

‘फर्जी एस्कॉर्ट सर्विस’ के नाम पर ब्लैकमेल करने वाले गिरफ्तार:गैंग में शामिल महिला समेत अन्य फरार, गूगल पर ऐड देकर फंसाते थे

SHARE:

जयपुर में ‘फर्जी ऑनलाइन एस्कॉर्ट सर्विस’ के नाम पर लोगों से मारपीट और लूटपाट करने वाली गैंग का खुलासा किया गया है। गूगल पर ‘एस्कॉर्ट सर्विस जयपुर’ सर्च करने पर आरोपियों की वेबसाइट टॉप पर दिखाई देती है। जैसे ही कोई ग्राहक गूगल पर दिए नंबरों पर संपर्क करता है तो उससे अपनी होटल की कन्फर्मेशन लेकर कुछ राशि एडवांस के तौर पर ले लेते हैं।

इसके बाद गिरोह के सदस्य ग्राहक से मिलकर उससे पैसे ऐंठते है। जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने ऐसे ही एक ग्राहक की शिकायत पर जांच की। सीसीटीवी फुटेज से पहचान के बाद दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। इनकी गैंग में शामिल एक युवती और कुछ अन्य युवकों की तलाश की जा रही है।

ब्लैकमेल कर रुपए ऐंठते थे डीसीपी ईस्ट संजीव नैन ने बताया- जयपुर पूर्व क्षेत्र में ‘ऑनलाइन एस्कॉर्ट सर्विस’ के नाम पर लोगों को ब्लैकमेलिंग किया जा रहा है। लोग रुपए देने से मना करते है तो मारपीट और लूटपाट की वारदात की जाती है।

ऐसा ही एक मामले में पीड़ित कानसिंह ने 22 सितंबर को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। रिपोर्ट में बताया कि वह WTP के पीछे कार्डन-वे होटल में रुका हुआ था। गूगल पर मसाज के लिए एक वेबसाइट पर संपर्क किया था। तब तीन लड़के और एक लड़की गाड़ी लेकर आए और 5 हजार देने को कहा।

5 हजार देने के बाद और 5 हजार की डिमांड की। रुपए देने से मना करने पर लाठी और सरिये से मारपीट की। इसके बाद मेरा फोन और जेब में रखे 11 हजार 700 लूटकर ले गए।

दो बदमाश गिरफ्तार, महिला साथी और अन्य फरार डीसीपी ईस्ट ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर और मौके पर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की। बदमाशों को पकड़ने के लिए विशेष टीम का गठन किया गया घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज प्राप्त की। कॉन्स्टेबल हरिओम ने सीसीटीवी फुटेज में दिखे बदमाश के हुलिए के आधार पर बदमाश सुमित बसवाल (22) निवासी खेरदा गांव कोतवाली सवाई माधोपुर हाल फ्लैट डी 1010 मंगलम आधारा अपार्टमेंट गांधी पथ लालनपुरा थाना करणी विहार और आकाश (23) निवासी सी 94 गेटोर रोड महिमा अपार्टमेंट के पास प्रताप नगर को गिरफ्तार किया है।

M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई