महेंद्रगढ़ जिले के नारनौल के गांव निवाजनगर की पूर्व सरपंच तथा भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष ने राजस्थान के नीमकाथाना के पास डाबला रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर आज परिजन शव को लेने के लिए नीमका थाना गए हुए हैं। देर शाम तक शव को गांव में नहीं लाया गया था। वे भाजपा के कई पदों पर रही।
जानकारी के अनुसार गांव निवाजनगर की पूर्व सरपंच माया सैनी ने बीते कल राजस्थान के नीमकाथाना पर रेवाड़ी-फुलेरा रेललाइन के डाबला स्टेशन पर डीएफसीसी रेलवे लाइन पर मालगाड़ी के सामने खड़े होकर आत्महत्या कर ली थी।
लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाए
मालगाड़ी के लोको पायलट मुकेश मीणा व असिस्टेंट लोको पायलट रमेश कुमार मीणा ने बताया कि रेवाड़ी जा रही मालगाड़ी के सामने अचानक एक महिला दोनों हाथ फैलाकर पटरी पर खड़ी हो गई। उन्होंने बार-बार हॉर्न बजा कर महिला नहीं हटी व गाड़ी की रफ्तार इमरजेंसी ब्रेक भी लगाए, लेकिन गति तेज होने के कारण उसकी मौत हो गई।

सोशल मीडिया से हुई पहचान
डाबला जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल नीमकाथाना के शवगृह में रखवाया। जिसके बाद पुलिस ने सोशल मीडिया पर मृतक महिला की फोटो वायरल कर उसकी पहचान की अपील की थी। मृतका की पोस्ट नारनौल के सोशल मीडिया पर भी वायरल हुई थी। जिसके बाद उसकी पहचान नारनौल के निवाजनगर गांव की पूर्व सरपंच माया देवी के रूप में हुई।
भाजपा में कई पदों पर रह चुकी
पहचान होने पर परिजन उसके शव को लेने के लिए नीमकाथाना गए। माया देवी भारतीय जनता पार्टी में एक सक्रिय कार्यकर्ता थी तथा वह कई पदों पर रह चुकी थी। फिलहाल वह भाजपा महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष थी।







