जयपुर में एक कोचिंग छात्रा से लूट का मामला सामने आया है। दोस्त से मिलने के लिए वह पीजी से निकली थी। स्कूटी से आए दो बदमाशों ने उसके साथ मोबाइल स्नेचिंग की वारदात की। शिप्रापथ थाना पुलिस सूचना पर नाकाबंदी करवाई, लेकिन बाइक सवार लुटेरों का सुराग नहीं लगा।
ASI राजाराम ने बताया- टोंक के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी नेहा (23) के साथ लूट की वारदात हुई। वह महेश नगर इलाके में पीजी हॉस्टल में रहकर कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी कर रही है। शुक्रवार को वह रिको एरिया के सेक्टर-5 में अपने दोस्त से मिलने जा रही थी। सेक्टर-5 में जाते समय पीछे से दो लड़के स्कूटी पर आए।
बदमाशों ने झपट्टा मारकर उसके हाथ में लगा मोबाइल छीन लिया। शोर मचाकर पीछा करने पर दोनों बदमाश तेजी से स्कूटी लेकर फरार हो गए। मोबाइल स्नेचिंग की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। पुलिस वारदातस्थल के आस-पास लगे CCTV फुटेजों को खंगालने के साथ लुटेरों की तलाश कर रही है।







