राजस्थान हाईकोर्ट में शुक्रवार को सिंतबर माह का अंतिम कार्य दिवस हैं। अब हाईकोर्ट 3 अक्टूबर को खुलेगा। हाईकोर्ट में 27-28 को शनिवार-रविवार का अवकाश रहेगा। जबकि सोमवार से दशहरा अवकाश के चलते हाईकोर्ट में सुनवाई नहीं होगी।
6 दिन तक हाईकोर्ट में रहेगा अवकाश
ऐसे में शुक्रवार के बाद अगले 6 दिन हाईकोर्ट में अवकाश रहेगा। अक्टूबर के पहले सप्ताह में भी हाईकोर्ट में केवल एक दिन 3 अक्टूबर को सुनवाई होगी। उसके बाद 4-5 अक्टूबर को शनिवार-रविवार होने के कारण छुट्टी रहेगी।
अक्टूबर में कई महत्वपूर्ण सुनवाई
- 6 अक्टूबर को शाहरूख-दीपिका के खिलाफ दर्ज एफआईआर मामले में सुनवाई।
- 8 अक्टूबर को एसआई भर्ती रद्द करने के मामले में डिवीजन बैंच में ट्रेनी एसआई की अपील पर सुनवाई।
- 9 अक्टूबर को प्रदेश में छात्रसंघ चुनाव बैन करने के मामले में सुनवाई।
- 13 अक्टूबर को जयपुर बम ब्लासट मामले में दो दोषियों शाहबाज हुसैन और सरवर आजमी की अपील पर सुनवाई।
- इसके अलावा अक्टूबर माह में कई अन्य महत्वपूर्ण मामलों में सुनवाई होगी।
सेंडविच डे पर छुट्टी की मांग अक्टूबर के पहले सप्ताह में हाईकोर्ट में केवल शुक्रवार को वर्किंग-डे हैं। ऐसे में कई अधिवक्ताओं ने हाईकोर्ट प्रशासन से इस दिन भी छुट्टी घोषित करने की मांग की हैं। अधिवक्ताओं का कहना है कि लंबे अवकाश के बाद केवल एक दिन के लिए कोर्ट खुलेगी और उसके बाद फिर दो दिन का अवकाश रहेगा।।
ऐसे में सेंडविच-डे होने के कारण पहले भी अदालतों में अवकाश घोषित हुआ है। वहीं, उसकी एवज में शनिवार को छुट्टी दिन अदालत में कामकाज हुआ हैं।







