जयपुर के जयसिंहपुरा खोर थाना पुलिस ने इलाके में आतंक फैलाने और मारपीट करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों को क्राइम सीन पर ले जाकर परेड भी कराई।
डीसीपी नॉर्थ करण शर्मा ने बताया कि थाना जयसिंहपुरा खोर क्षेत्र में 18 सितम्बर की रात 1 बजे पुरानी रंजिश को लेकर दो गैंग के बीच झगड़ा हो गया। इस पर एक पक्ष के लोगों ने वाहनों में सवार होकर दूसरे पक्ष के वाहन का पीछा किया। उनकी गाड़ी के आगे दूसरे वाहन से टक्कर मारकर लाठी सरियों से मारपीट करके शुभम उर्फ लाला के हाथ-पैर तोड दिए। उनकी गाड़ी में तोड़-फोड़ कर भाग गए। घटना के संबंध में जयसिंहपुरा खोर थाने में पीड़ित शुभम ने रिपोर्ट दर्ज कराई।
जयसिंहपुरा खोर थाना पुलिस और नॉर्थ जिले की डीएसटी की टीम ने फरार बदमाशों की तलाश शुरू की। साथ ही वारदात करने वालों की डिटेल भी निकाली गई। पुलिस जांच में आरोपियों का हरियाणा, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश एवं अन्य राज्यों में नेटवर्क होने की बात सामने आई। पुलिस की टीमों ने अलग-अलग राज्यों में दबिश दी। मुख्य आरोपी सोनू मीणा व नितिन सिनसिनवार को हरियाणा से डिटेन किया। इस दौरान बदमाशों ने पुलिस से पीछा छुड़ाकर पहाडियों में भागने का प्रयास किया, इस दौरान दोनों को चोटें भी आईं।
इन की हुई गिरफ्तारी
1. सोनू मीणा (23) पुत्र राजूलाल मीणा निवासी निवासी म.न. 21 नींबूजओ का बाग सुरज कॉलोनी, बास बदनपुरा, जयपुर
2. नितिन सिनसिनवार (20) पुत्र नाहर सिंह निवासी ग्राम पैगोर समन तहसील कुम्हेर जिला डीग हाल तृतीय जैन नसियां अशोक वाटिका के सामने खोले के हनुमान जी चौराहा, जयपुर







