जयपुर सेंट्रल जेल में सर्च के दौरान एक बार फिर मोबाइल मिले हैं। जेल प्रशासन की ओर से गुरुवार दोपहर सर्च ऑपरेशन किया गया था। बंदियों ने अपनी बैरकों में 3 मोबाइल छिपा रखे थे, जिन्हें जब्त कर चार बंदियों के खिलाफ लालकोठी थाने में मामला दर्ज कराया गया है।
SHO (लालकोठी) प्रकाश राम बिश्नोई ने बताया- जेल प्रशासन की ओर से लगातार जेल में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। गुरुवार दोपहर करीब 12:30 बजे जेल प्रशासन की ओर से सर्च ऑपरेशन चला गया। जेल के वार्ड नंबर-3, 5 और 6 की तलाशी करवाई गई। तलाशी के दौरान वार्ड नंबर-3 के बैरक नंबर-2 में विचाराधीन बंदी दानिश मोहम्मद उर्फ मक्खी के पास मोबाइल व सिमकार्ड मिला। वार्ड नंबर-6 में तलाशी में लावारिस मोबाइल पड़ा मिला।
चार बंदियों के खिलाफ केस दर्ज
सर्च ऑपरेशन के तहत वार्ड नंबर-5 के दंडित बंदी गोगराज गढ़वाल, रोहिताश उर्फ रावत और ब्रह्मस्वरूप बुनकर की तलाशी में मोबाइल बरामद किया गया। जेल प्रशासन की ओर से सर्च में बंदियों से तीन मोबाइल बरामद किए गए। लालकोठी थाने में जेल प्रहरी राजन मीणा की ओर से चार बंदियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया। बंदियों से मिले मोबाइल भी जांच के लिए पुलिस को सौंप दिए। पुलिस ने मोबाइल जब्त कर चारों बंदियों के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।







