जोधपुर के सदर बाजार थाने में पुलिस ने ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का खुलासा किया है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी इन्वेस्ट करने, पार्ट टाइम जॉब देने के नाम पर बेरोजगारों को ठगी का शिकार बनाते थे।
सदर बाजार थाने में सोहेल कुरैशी पुत्र नौशाद निवासी हनुमान जी की भाकरी नई सड़क, ईशा पुत्र आदम चौहान सिलावट निवासी मेड़ती सिलावटों का बास के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
पार्ट टाइम जॉब, इन्वेस्टमेंट के नाम पर करते थे ठगी
इसमें आरोपियों के खिलाफ आपराधिक षडयंत्र रचते हुए आमजन को साइबर फ्रॉड करने मामला दर्ज किया गया। आरोपी ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब, इन्वेस्टमेंट के नाम पर झांसे में लेकर लोगों को शिकार बनाते थे।
आरोपियों के खिलाफ 29 अगस्त को हुई ठगी का मामला भी दर्ज किया गया है। जिसमें इलेक्ट्रॉनिक साधन का उपयोग करते हुए ठगी करवाने का आरोप है। फिलहाल पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।







