जोधपुर की भगत की कोठी थाना पुलिस ने ट्रैकों को खुद बुर्द करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी 6 ट्रेलरों (ट्रक)को बेचकर खुर्द बोर्ड करने करने का के मामले में फरार चल रहा था। दरअसल, संगम नगर निवासी रोहित वधावन ने 11 अगस्त को भगत की कोठी थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि मुकेश कुमार उर्फ मुन्ना बिहारी ने किराए के दिए 6 ट्रेलर को बेचकर खुर्द बुर्द कर दिया।
रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और मुकेश कुमार उर्फ मुन्ना बिहारी को नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार किया। उसके बाद पंजाब खनौरी मंडी संगरूर से तीन ट्रेलर के कटे पार्ट्स और एक पूरा ट्रक दौसा से बरामद किया। आरोपी मुकेश कुमार उर्फ मुन्ना के साथ मिलकर इन ट्रेलर को खरीद कर काटने वाला संजीव कुमार उर्फ संजू मित्तल पुत्र ओमपाल निवासी तहसील मुन्ना खनौरी मंडी जिला संगरूर पंजाब फरार हो गया। जिसे भगत की कोठी थाना पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपी संजू मित्तल से बाकी ट्रैकों के बारामदी को लेकर पूछताछ की जा रही है।







