जयपुर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि. (जयपुर डेयरी) ने एक बार फिर दूध के खरीद मूल्य में इजाफा किया है। पिछले 7 माह में ये पांचवां मौका है, जब दूध के खरीद मूल्य में बढ़ोतरी की गई है। नई बढ़ोतरी 25 रुपए प्रति किलोग्राम फैट की दर से की गई है। यही नहीं दूध देने वाले हर समिति सदस्य (दुग्ध उत्पादक) को 4 रुपए प्रति लीटर का अतिरिक्त बोनस भी दिया जाएगा।
जयपुर डेयरी के एमडी मनीष फौजदार ने बताया- अब हम दुग्ध उत्पादकों से दूध 875 रुपए के बजाए 900 रुपए प्रति किलोग्राम फैट की दर से दूध की खरीद करेंगे। इसके अलावा हम 4 रुपए का अतिरिक्त बोनस भी देंगे। ये बोनस 21 दिन (1 से 21 अक्टूबर तक) तक मिलेगा।
फौजदार ने बताया- कि इस बढ़ोतरी के बाद दुग्ध उत्पादक को 1 से 21 अक्टूबर तक दूध बेचान पर 900 रुपए प्रति किलोग्राम फैट, 2 रुपये प्रतिकिलो फिक्स राशि और 5 रुपए प्रति किलो फैट (मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक सम्बल योजना) का भुगतान करने के साथ-साथ 4 रुपए लीटर का अतिरिक्त भुगतान भी किया जाएगा। 21 अक्टूबर के बाद दूध बेचान पर 4 रुपए का अतिरिक्त बोनस नहीं दिया जाएगा।
7 माह में पांचवीं बार खरीद मूल्य बढ़ाया
जयपुर डेयरी ने दूध के खरीद मूल्य में पिछले 7 माह में ये पांचवी बार बढ़ोतरी की है। सबसे पहले मार्च के आखिरी में दूध के खरीद मूल्य 50 रुपए प्रति किलोग्राम फैट बढ़ाए थे। इसके बाद 30 अप्रैल को आदेश जारी करके 25 रुपए और उसके बाद 10 जुलाई को 25 रुपए प्रति किलोग्राम और फिर अगस्त में 25 रुपए का इजाफा किया था।
सवा दो लाख दुग्ध उत्पादकों को फायदा
जयपुर, दौसा जिले में जयपुर डेयरी से अभी करीब 3500 से रजिस्टर्ड डेयरी कॉ-ओपरेटिव सोसायटियां है। इन सोसायटियों से 2.20 लाख से ज्यादा दुग्ध उत्पादक जुड़े है, जो सीधे जयपुर डेयरी को दूध बेचते है। रेट बढ़ने से अब इन दुग्ध उत्पादकों को सीधा फायदा होगा।







