जयपुर के एक अपार्टमेंट में बदमाशों ने चोरी की कोशिश की। बदमाश अपने साथ औजारों से भरा एक बैग लेकर आए थे। फ्लैट के गेट का लॉक तोड़ने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे। फ्लैट के बाहर लगे सीसीटीवी में दो बदमाश नजर आए है।
पुलिस ने बताया- सोडाला इलाके में स्थित अलसीसर अपार्टमेंट में शुक्रवार रात दो बदमाश घुसे थे। तीनों ने अपने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था। अपार्टमेंट के लोगों के जागने पर वे भाग गए थे। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है।
सीसीटीवी में नजर आए बदमाश आवाज से आस-पास के फ्लैट के लोग जाग गए। सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर बदमाशों के आने का पता चला। फुटेज में सीढ़ियों के पास के सुने फ्लैट के पास बदमाश नजर आए। करीब 10 मिनट तक गेट तोड़ने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे। इसके बाद भाग गए।







