जयपुर में मोबाइल की एक शॉप में तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है। डंडा-सरिए लेकर आए हमलावरों ने शॉप के बाहर लगे बोर्ड व पोस्टर फाड़ डाले। दुकान मालिक के विरोध करने पर उसके साथ जमकर मारपीट की। भट्टाबस्ती थाना पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर पीड़ित दुकानदार की शिकायत पर FIR दर्ज कर ली है।
हथियारों से लैस होकर आए हमलावर
पुलिस ने बताया- शास्त्री नगर के संजय नगर निवासी समीर अहमद (26) ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। शास्त्री नगर हाउसिंग बोर्ड में उसकी गुलाब कम्युनिकेशन के नाम से मोबाइल की दुकान है। रविवार दोपहर को वह दुकान पर काम कर रहा था। आरोप है कि पड़ोस में रहने वाले मोहम्मद आरीफ, अदनान व अकबर अपने साथियों के साथ शॉप पर आकर गाली-गलौच करने लगे। डंडे व सरिए से लैस होकर आए हमलावरों ने शॉप के बाहर लगे बोर्ड व पोस्टर फाड़ दिए।
दुकान में घुसकर की तोड़फोड़
विरोध कर मना करने पर शॉप में घुसकर तोड़फोड़ की। उसके साथ पड़ोसी कपड़े की दुकान में ले जाकर मारपीट की। जिससे पड़ोसी कपड़ा दुकानदार के भी नुकसान हुआ। झगड़ा होते देखकर स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर उसकी जान बचाई। शॉप के बाहर लगे CCTV में हमलावरों के मारपीट व तोड़फोड़ की करतूत कैद हो गई। भट्टाबस्ती थाना पुलिस ने फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है।







