जयपुर में एक युवक के सुसाइड का मामला सामने आया है। दोस्त के पहुंचने पर रूम अंदर से लॉक मिला। वह कमरे के अंदर रस्सी के फंदे से लटका मिला। भांकरोटा थाना पुलिस ने FSL टीम की मदद से सबूत जुटाए। पुलिस ने शनिवार दोपहर SMS हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।
खाना खाने रूम पर आया तभी फंदे से लटका
SHO (भांकरोटा) श्रीनिवास जांगिड़ ने बताया- सवाई माधोपुर के तलवाड़ा निवासी शुभम सिंह (26) पुत्र सीताराम ने सुसाइड किया है। वह अजमेर रोड स्थित पिंक पर्ल वाटर पार्क के पास स्थित पेट्रोल पम्प पर काम करता था। पेट्रोल पम्प के पीछे बने बंगले में रहता था। दोपहर को वह खाना खाने अपने बंगले पर गया था। बंगले पर जाने के बाद उसने रस्सी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। देर शाम को बंगले से वापस नहीं लौटने पर दोस्त उसे बुलाने पहुंचा। बंगले का रूम अंदर से लॉक मिलने पर दोस्त ने काफी आवाज लगाई। गेट खटखटाने के बाद भी शुभम ने जबाव नहीं दिया।
दोस्त ने दी पुलिस को सूचना
अनहोनी की आंशका के चलते भांकरोटा थाना पुलिस को सूचना दी। भांकरोटा थाना पुलिस ने गेट को धक्का मारकर तोड़ा। कमरे के अंदर जाने पर शुभम रस्सी के फंदे से लटका मिला। पुलिस ने शव को SMS हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी भिजवाया। शनिवार सुबह FSL टीम की मदद से सबूत जुटाए। मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मृतक के पास किसी प्रकार का सुसाइड नोट मिलने की बात से मना किया है। फिलहाल, पुलिस आत्महत्या के कारण का पता लगाने का प्रयास कर रही है।







