जयपुर के श्याम नगर थाना पुलिस ने एक शातिर साइकिल चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी की 5 साइकिल भी रिकवर की हैं। आरोपी इन चोरी की साइकिलों को ओएलएक्स पर 2 से 3 हजार रुपए में बेच दिया करता था। जो पैसा आरोपी को मिलता उस पैसे से आरोपी अपने शौक और मौज मस्ती किया करता था।
श्याम नगर थाना सीआई दलबीर सिंह ने बताया कि 26 सितम्बर को राजेश जोशी (50) पुत्र श्यामसुन्दर जोशी निवासी प्लॉट नंबर 07 संतोष नगर ने एक रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई। जिसमें बताया कि 17 सितम्बर को करीब 1 से 4 बजे उन के घर से कोई व्यक्ति उनकी साइकिल चोरी कर ले गया है। आसपास कई जगह सर्च किया, लेकिन साइकिल नहीं मिली। जिस पर पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू की।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर पकड़ा
पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज पर एक टीम ने काम करना शुरू किया, तो वहीं दूसरी टीम साइकिल चोरी करने वाले संदिग्धों से पूछताछ करने लगी। जिस पर पुलिस ने आरोपी की पहचान कर उसे डिटेन किया। पूछताछ में आरोपी ने साइकिल चोरी करना स्वीकार किया। जिस के बाद पुलिस ने साइकिल चोर विश्वेंद्र सिंह (21) पुत्र श्रीमसिंह निवासी मकान नंबर 38 एस. गोकुलपुरा पुलिस थाना करधनी को गिरफ्तार किया।
2-3 हजार रुपए में बेच देता
आरोपी के पास से पुलिस ने महंगी 5 अन्य साइकिल भी रिकवर की हैं। उसने बताया कि वह साइकिल चोरी करने के बाद उसे ओएलएक्स पर डाल दिया करता था। वह चुराई हुई साइकिलों को 2 से 3 हजार रुपए में बेच दिया करता था। जो पैसा मिलता उससे मौज मस्ती किया करता था।







