जोधपुर की सूरसागर थाना पुलिस ने चलाए जा रहे स्पेशल अभियान के तहत चाकू लेकर घूमते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों बदमाश वारदात की फिराक में घूम रहे थे।
प्रताप नगर सर्किल एसीपी रविंद्र बोथरा ने बताया कि सार्वजनिक स्थान पर चाकू लेकर घूमने वाले दो आरोपियों को पकड़ा गया है और उनके कब्जे से चाकू बरामद किए गए हैं। दोनों बदमाश वारदात की फिराक में घूम रहे थे।आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट में केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।
इनको किया गिरफ्तार 1. मोहम्मद उबेद खान (19) पुत्र मोहम्मद नासिर निवासी बंगाली क्वारर्ट कमला नेहरू नगर हाल कबीर नगर थाना सूरसागर जोधपुर । 2. अल्फाज (22) उर्फ आलुडा पुत्र रसीद खां जाति निवासी इमाम आजम रोड कबीर नगर थाना सूरसागर जोधपुर।







