best news portal development company in india

डोटासरा बोले-शिक्षा मंत्री है, लेकिन शिक्षा का एक शब्द नहीं:पिछले जन्म में किसी ने उनका मोबाइल छीन लिया था, इसलिए अब चिढ़ है

SHARE:

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर पर निशाना साधा। उन्होंने कहा- कोटा-बारां से आने वाला एक मंत्री, जिसका मैं नाम तो आजकल लेता नहीं। सीधी खड़काता है, बीच में कोई ब्रेकर ही नहीं। क्या बोलता है, क्या निकलता है?

शिक्षा मंत्री है, लेकिन शिक्षा का एक भी शब्द नहीं। बस मोबाइल पकड़ो, मोबाइल पकड़ो…। मुझे लगता है कि पिछले जन्म में शिक्षा मंत्री से किसी ने उनका मोबाइल छीन लिया था, इसलिए अब उनको मोबाइल से चिढ़ हो गई है।

डोटासरा ने रविवार को सीकर के रामगढ़ शेखावाटी की ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के नव नियुक्त पदाधिकारी अभिनंदन समारोह और कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।

कार्यक्रम में माला पहनाकर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा का स्वागत करते हुए स्थानीय नेता।
कार्यक्रम में माला पहनाकर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा का स्वागत करते हुए स्थानीय नेता।

समझने वाले समझ गए, जो न समझे, वह अनाड़ी है डोटासरा ने पीएम नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा- इनके राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मोदी को लेकर कहा था कि 29 में भी यही रहेगा, 34 और 39 में भी यही रहेगा, 2044 में भी यही रहेगा। 2047 में देश को विकसित करके छुट्टी लेकर झोला लेकर जाएंगे। जिस पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर रहा है, वही कह रहा है कि यह तो देश को विकसित करके ही छुट्टी लेगा। यह कितना बड़ा तंज है। समझने वाले समझ गए और जो न समझे, वह अनाड़ी है।

डोटासरा ने कहा- कहने का मतलब यह है कि हम लोगों ने इसे बना दिया और यह अब हमारा सत्यानाश करके जाएगा। उसके पहले नहीं जाएगा। पहले तो इंतजार करते थे कि 75 साल की उम्र के बाद में कोई बात हो जाए, लेकिन अब तो वह रुक ही नहीं रहे। विदेश में ही रहते हैं।

प्रधानमंत्री मोदी का एक काम ऐसा बता दो, जिससे कोई भी व्यक्ति गरीबी रेखा से ऊपर उठा हो और प्रतिदिन की आमदनी बढ़ी हो। शिक्षा के अवसर प्राप्त हुए हों। अच्छे उद्योग-धंधे स्थापित हुए हों। हमारा देश और दुनिया में नाम बढ़ा हो।

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने कार्यक्रम में पीएम मोदी पर भी निशाना साधा।
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने कार्यक्रम में पीएम मोदी पर भी निशाना साधा।

फोन करके कहा हमें थोड़े बहुत बम डालने हैं

गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा-

QuoteImage

इन्होंने ऑपरेशन सिंदूर किया। पहले टेलीफोन करके कह दिया कि जगह खाली कर देना, हमें थोड़े बहुत बम डालने पड़ेंगे। यह बात केवल मैं नहीं बल्कि पूरा मीडिया कह रहा है। इनके खुद के मंत्री कह रहे हैं कि हमने सूचना दे दी थी। अब सूचना तो इसी तरह दी जाती है जैसे पहले जब पीहर में बेटी को लेने के लिए ससुराल से आते तो 10 दिन पहले ही सूचना कर देते थे।

QuoteImage

डोनाल्ड ट्रंप के कहने से वह वॉर रोक दी, ऑपरेशन सिंदूर को रोक दिया। फिर मोदी विदेशों में जाकर खिलखिलाते हैं। एक विदेशी पत्रकार ने कहा कि इंडियन एजेंसी ANI ने तो अपने एक वीडियो में आवाज बंद कर दी, लेकिन विदेशी मीडिया के वीडियो में आवाज चालू थी। बात तो किसी मरे हुए आदमी की हो रही थी और मोदी जी हा हा हा… कर रहे थे। यह देश की बदनामी है। इससे ज्यादा शर्म की बात क्या होगी?

डोटासरा ने कहा कि जब मेरे घर ED आई तब उन्होंने कोल्ड कॉफी और चावल के लिए कहा।
डोटासरा ने कहा कि जब मेरे घर ED आई तब उन्होंने कोल्ड कॉफी और चावल के लिए कहा।

कोई बोले तो उसके घर ED और इनकम टैक्स की टीम भेज दो पीसीसी चीफ ने कहा- कोई बोलता है तो उसे अंदर कर दो। उसके घर पर इनकम टैक्स, ED भेज दो। यह कोई तरीका है। मेरे घर पर भी पावणे आए थे। जिन्होंने कहा कि कोल्ड कॉफी बनवा दो। इस पर मैंने जवाब दिया कि आए तो आप कोल्ड कॉफी पीने हो, लेकिन बाहर 10 हजार लोग खड़े हैं। आप निकल जाओ, वरना यह कोल्ड पिलाएंगे या हॉट मुझे भी पता नहीं।

डोटासरा ने कहा- ED की टीम ने मुझे कहा कि चावल बनवा दो। अब कुक ने वह चावल आधे कच्चे रख दिए। ED की टीम ने कहा कि आप कुक चेंज करो। फिर मैंने उन्हें कहा कि आप लोग पहले अपनी जगह चेंज करो और यहां से निकलो, उसके बाद कोई व्यवस्था करेंगे।

डोटासरा ने कहा- लक्ष्मणगढ़ की जनता ने मुझे 20 हजार वोटों से जीत दिलवाई। हारने वाले कहते हैं कि ED आई थी तब हम हार गए। मैं उन्हें कहना चाहता हूं कि और बुलाओ न अपनी मौसी को। डोटासरा ने कहा कि मैंने तो ED को न्योता दिया नहीं था कि आ जाओ। आप लोगों के ही लगी थी कि ED को डोटासरा के घर भेजो।

सीकर के रामगढ़ शेखावाटी में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के नव नियुक्त पदाधिकारी अभिनंदन समारोह में पहुंचे लोग।
सीकर के रामगढ़ शेखावाटी में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के नव नियुक्त पदाधिकारी अभिनंदन समारोह में पहुंचे लोग।

शिक्षा मंत्री को स्कूलों में टीचर को मोबाइल इस्तेमाल करते हुए पकड़ने पर डोटासरा ने कहा कि जो बहनें टीचर हैं, उनके बच्चे छोटे हैं और स्कूल में भी जाते हैं। कोई अपने बच्चों को पड़ोसी को देकर आती है। इसलिए उन्हें फोन की जरूरत पड़ती है। यदि क्लास रूम में किसी टीचर के पास मोबाइल है और वह बात कर रहा है तो वह दोषी है। लेकिन वह अपने मोबाइल को प्रिंसिपल के रूम में लॉकर में रख रहा है तो वह दोषी नहीं है।

M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई