जयपुर के ट्रांसपोर्ट नगर से शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया गया है। चोरी की एक बाइक भी बरामद की गई है। आरोपी ने 6 से ज्यादा वाहन चोरी करना कबूला।
ट्रांसपोर्ट नगर थाना सीआई अरुण कुमार ने बताया- 26 सितंबर को बाइक मालिक फारुख ने रिपोर्ट थाने में दी थी। रिपोर्ट में आजाद नगर मस्जिद के बाहर से बाइक चोरी होना बताया था। पुलिस टीम ने घटना स्थल के आस-पास और संदिग्ध जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की।
सीसीटीवी से पहचान के बाद चोर को पकड़ा बाइक चोर को पकड़ने के लिए करीब 50 सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई थी। आरोपी की पहचान होने के बाद फोटो को मुखबिरों को सर्कुलेट किया गया था।
इसके बाद आज बाइक चोर बाइक चोरी के एक मामले में मोहम्मद अमन (21) पुत्र मोहम्मद अयूब निवासी म.न. 23 करीम नगर विस्तार जगतपुरा रोड थाना खो नागोरियान (जयपुर) को गिरफ्तार किया गया है।







