जयपुर की पत्रकार कॉलोनी स्थित चौधरी कानाराम पैराडाइज के सामने से किसान नेता की कार चोरी हो गई। कार चोरी की वारदात कार्यालय में लगे हुए सीसीटीवी में कैद हो गई। घटना के दो घंटे बाद जब किसान नेता रामस्वरूप चौधरी कार्यालय पहुंचे तो कार मौके से गायब मिली।
कार गायब मिलने पर किसान नेता ने कार्यालय में लगे हुए सीसीटीवी फुटेज चैक किए, जिस में एक व्यक्ति कार्यालय में घुस कर चाबी उठाता है और कार चोरी कर फरार हो जाता है।
वारदात सीसीटीवी में कैद
किसान नेता रामस्वरूप चौधरी ने बताया कि आज सुबह करीब 10 बजे वह चौधरी कानाराम पैराडाइज पर अपनी कार को खड़ी कर के पास में गार्डन में काम से चले गए थे। करीब 12 बजे जब वह कानाराम पैराडाइज पहुंचे तो कार मौके से गायब मिली। जिसके बाद चौधरी ने कर्मचारियों को मौके पर बुलाया और सीसीटीवी फुटेज चैक करने के लिए कहा।
पत्रकार कॉलोनी थाने में पहली FIR दर्ज
सीसीटीवी में एक बदमाश सिर पर कमीज को बांध कर कार्यालय में घुसा और कार की चाबी को चुराया, जिसके बाद आरोपी कार लेकर मौके से फरार हो गया। सीसीटीवी फुटेज आने पर पत्रकार कॉलोनी थाने को घटना की जानकारी दी गई। जिस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू की। किसान नेता रामस्वरूप चौधरी की रिपोर्ट पर पत्रकार कॉलोनी थाना पुलिस ने आज पहली एफआईआर चोरी की दर्ज की।







