जोधपुर के सदर बाजार थाना पुलिस ने एक चोरी की घटना का पर्दाफाश कर दो आरोपियों को पकड़ा है। आरोपी ने रात के समय चांदी हॉल के पास स्थित एक मकान के ताले तोड़कर सोने- चांदी के आभूषण और कैश चुरा लिया। इसके बाद आरोपी बस से फरार हो गया। पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं उसे चोरी का माल छिपाने में मदद करने वाले उसके दोस्त को भी पकड़ा गया। फिलहाल दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
सदर बाजार थाना अधिकारी मानक राम विश्नोई ने बताया कि 29 सितंबर को तरुण चोपड़ा ने शिकायत की कि उनके घर से गहने और नकदी चोरी हो गए। उन्होंने कहा कि वह 27 सितंबर की शाम को घर से बाहर गए थे। 29 सितंबर को पड़ोसियों ने उन्हें चोरी की खबर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
सीसीटीवी में कैद हुए आरोपी
पुलिस ने बताया कि CCTV फुटेज में 28 सितंबर की रात को आरोपी मोहित तरुण के घर के आसपास घूमता दिखा। बाद में वह एक बैग लेकर पाली से उदयपुर जाने वाली महाराज प्राइवेट बस में चढ़ा। इस पर टीम ने उदयपुर जाकर फुटेज खंगाले। बाद में मकान से चोरी करने वाले आरोपी मोहित को पिंडवाड़ा सिरोही से गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी मोहित ने चोरी का माल उदयपुर निवासी अपने दोस्त साहिल के पास जाकर छुपा दिया था, इस पर पुलिस ने साहिल को भी गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों के पास से 1लाख 85 हजार नगद, एक लैपटॉप, 381 ग्राम चांदी और 72 ग्राम सोने के आभूषण बरामद किए गए।
मोहित ने 28 सितंबर की रात 2 बजे लोहे के पाइप से ताला तोड़कर चोरी की थी। बाद में प्राइवेट बस से उदयपुर की तरफ फरार हो गया। पुलिस ने मोहित वाल्मीकि निवासी हरिजन बस्ती, सदर कोतवाली, जोधपुर पूर्व और साहिल हरिजन निवासी सज्जन नगर, अंबा माता, जिला उदयपुर को गिरफ्तार किया।







