best news portal development company in india

बाड़ी में वकील पर सरियों से ताबड़तोड़ हमला,VIDEO:तीन बदमाशों ने की हवाई फायरिंग, जलाने के लिए तेल की कड़ाही फेंकी

SHARE:

कोर्ट जा रहे वकील पर तीन हथियार बंद बदमाशों ने हमला कर दिया। हमलावरों ने वकील के पैर पर सरियों से ताबड़तोड़ हमला किया। इसके बाद हवाई फायरिंग कर फरार हो गए। मामला धौलपुर जिले के बाड़ी कोतवाली क्षेत्र के घंटाघर बाजार का है। इस दौरान हमले की ये घटना पास ही स्थित मस्जिद में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

कोतवाली थाना अधिकारी अमित शर्मा ने बताया-सुबह 11:15 बजे सूचना मिली कि कोतवाली क्षेत्र के घंटाघर रोड स्थित बाजार में हवाई फायरिंग की गई है। साथ ही वकील रामनिवास मित्तल पर हमला हुआ है। सूचना पर टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान लोगों ने घायल वकील को अस्पातल पहुंचाया।

पुलिस ने बताया कि अस्पताल जाकर वकील से बयान लिए हैं। वहीं हमले की ये घटना मस्जिद में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

दो तस्वीरों देखिए किस तरह की मारपीट…

आरोपियों ने वकील के पैरों पर सरिए से ताबड़तोड़ हमला किया।
आरोपियों ने वकील के पैरों पर सरिए से ताबड़तोड़ हमला किया।
मारपीट कर रहे एक युवक ने गर्म तेल की कड़ाही फेंककर जलाने की कोशिश की।
मारपीट कर रहे एक युवक ने गर्म तेल की कड़ाही फेंककर जलाने की कोशिश की।

रास्ते में स्कूटी रोककर नीचे गिरा पीड़ित रामनिवास ने बताया- सुबह 10 बजकर 57 मिनट पर वकील रामनिवास मित्तल अपने घर मलकपाड़ा से कोर्ट जा रहे थे। इस दौरान घर से एक किलोमीटर आगे बाजार में तीन बदमाशों ने उनकी स्कूटी को रोककर नीचे गिरा दिया। इसके बाद सरियों से मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद एक आरोपी ने दो हवाई फायर किए वकील ने बचने के लिए भागने की कोशिश की। मगर बदमाशों ने उन्हें मस्जिद की सीढिय़ों पर गिरा लिया। इसके बाद सरियों से पैरों पर ताबड़तोड़ हमला किया।

गर्म कड़ाही से जलाने की कोशिश पुलिस ने बताया-आरोपियों ने पास ही स्थित हलवाई की दुकान से गर्म तेल की कड़ाही को उनके ऊपर गिराने की कोशिश की। मगर वह बाल-बाल बच गए। इसके बाद एक आरोपी वकील के पैर में गोली मारने की कोशिश की। मगर वह बाल-बाल बच गए। जब लोगों की भीड़ जमा होना शुरू हो गई तो आरोपी मौके से भाग निकले।

वकील ने बताया कि कोर्ट में एक मामले को लेकर रंजिश चल रही है। पहले भी उन पर हमला हो चुका है।
वकील ने बताया कि कोर्ट में एक मामले को लेकर रंजिश चल रही है। पहले भी उन पर हमला हो चुका है।

वकील बोले-कोर्ट में चल रहे मामले को लेकर रंजिश रामनिवास मित्तल ने बताया-कोर्ट में चल रहे एक मामले को लेकर कुछ लोगों से उनकी पुरानी रंजिश है। 16 जनवरी को भी उन पर हमला हो चुका है।

वहीं सूचना पर कोतवाली थाना अधिकारी अमित शर्मा, एसआई हरवीर सिंह और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

अमित शर्मा ने बताया कि सीसीटीवी में दिख रहे आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुटी है।

M 24x7 News
Author: M 24x7 News

Leave a Comment

best news portal development company in india
best news portal development company in india
सबसे ज्यादा पड़ गई